Bareilly: जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, पुलिस की बवालियों पर पैनी नजर

बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज पर हुए हिंसक बवाल के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. शहर भर में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) के हजारों जवान तैनात किए गए हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इसके साथ फ्लैग मार्च और संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग लगाई गई है. इंटरनेट सेवाओं पर 48 घंटे की पाबंदी लगाई गई है. धार्मिक नेताओं से शांति अपील की गई है और नागरिकों को अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है.