
राम लीला के मंच पर इमरान मसूद किया प्रभु श्रीराम का गुणगान!
गुरुवार को दशहरे के पावन अवसर पर सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद रामलीला मंचन में शामिल होने पहुंचे. रावण वध से पहले उन्होंने मंच से जनता को संबोधित किया और श्रीराम की मर्यादा, सत्य और धर्म की विजय का संदेश दिया. इस दौरान इमरान मसूद ने जनता को संसद भवन घूमने का न्योता भी दिया, लेकिन रामलीला मंच के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने टीम इंडिया की एशिया कप जीत पर विवादित टिप्पणी कर दी.