बरेली में 1 लाख के इनामी बदमाश का एनकांउटर, शैतान उर्फ सोल्जर 13 साल से था फरार
उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर बेहद सख्त हैं. पिछले 15 दिनों के अंदर 3 एनकाउंटर किए जा चुके हैं. अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली में भी एक लाख के इनामी बदमाश इफ्तेखार अली उर्फ सोल्जर को मुठभेड़ में मार गिराया है.
बरेली पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इफ्तेखार अली उर्फ सोल्जर को एनकाउंटर में मार गिराया है. यह कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और तीन थानों की संयुक्त टीम ने मिलकर किया है. इस दौरान इफ्तेखार अली उर्फ सोल्जर के साथ मौजूद एक बदमाश फरार भी हो गया.
एक लाख के इनामी बदमाश इफ्तेखार अली उर्फ सोल्जर को शैतान नाम से भी जाना जाता था. इसके ऊपर 7 जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. इसके पास से पुलिस को एक पिस्टल, 2 मैगजीन,17 कारतूस,28 हजार रुपए हुए बरामद हुए हैं. पुलिस और इफ्तेखार अली के बीत यह मुठभेड़ नैनीताल रोड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा के पास हुई.
लंबे समय से चल रहा फरार
बता दें डकैत इफ्तखार 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए पुजारी की हत्या और डकैती मामले में फरार चल रहा था. 2012 में उसे पकड़ा भी गया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए कस्टडी से ही गायब हो गया. तब उसके ऊपर 50 हजार का इनाम रखा गया था. बाद इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया.
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
पुलिस के मुताबिक इफ्तेखार अली उर्फ सोल्जर सोल्जर का गैंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय था और डकैती घटनाओं को अंजाम देता था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुबह नैनीताल रोड पर घेराबंदी की गई. इस दौरान आ रही एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार बैठे लोगों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश मारा गया.
15 दिनों में 4 एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ बेहद सख्त है. पिछले कुछ महीनों अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए जा रहे हैं. 15 दिनों के अंदर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ये 4 एनकाउंटर है, जिसमें बदमाशों को मार गिराया गया है. इससे पहले मुजफ्फरनगर, और सहारनपुर में भी 1 लाख के इनामी तीन बदमाशों को एनकाउंटर मारा गया था.