बरेली हिंसा मामले में 2 आरोपियों का एनकाउंटर, बवाल के दौरान लूटी गई एंटी रायट गन बरामद
बरेली पुलिस ने 26 सितंबर को भड़की हिंसा के मामले में 2 आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को आईएमसी नेता नदीम खान ने दंगा भड़काने के लिए शाहजहांपुर से बुलाया था. पुलिस ने दोनों के पास से बवाल के बाद छीनी गई एंटी रायट गन भी बरामद कर लिया है.

यूपी के बरेली में 26 सितंबर को जुमे के नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अब पुलिस को बुधवार यानी 1 अक्टूबर को बड़ी सफलता मिली है. सीबीगंज थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हिंसा के दौरान ये दोनों बदमाश पुलिस की एंटी रायट गन लेकर भाग गए थे, जिसे पुलिस ने अब इसे भी बरामद कर लिया है. पुलिस को इन दोनों के पास से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी मिली है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि दंगे के दो आरोपी बाइक से मीरगंज की तरफ एंटी रायट गन बेचने जा रहे हैं. इसी दौरान मौका देखते हुए पुलिस ने दोनों गो धर दबोचा.
26 सितंबर को भड़की थी हिंसा
बता दें कि 26 सितंबर को शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज क्षेत्र भारी बवाल हुआ था. अचानक भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग कर दी थी. उस दौरान उपद्रवियों ने पत्थर चलाने के साथ-साथ एसिड की बोतलें फेंकीं. इसके अलावा एक सिपाही की सरकारी राइफल भी छीन ली थी.
ऐसे पकड़े गए दोनों आरोपी
सीबीगंज पुलिस टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए बंडिया नहर हाईवे पुलिया पर चेकिंग कर रही थी. इस बीच उन्होंने मोटरसाइकिल से आ रहे इदरीश और इकबाल को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही दोनों ने गोली चलानी शुरू कर दी और भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दोनों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों आरोपियों पर पहले से मुकदमे दर्ज
इदरीश और इकबाल पर पहले से भी कई मामले थाने में दर्ज हैं. जहां इदरीश पर चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत करीब 20 मुकदमे हैं. वहीं, इकबाल पर 17 मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती और गैंगस्टर एक्ट के अपराध शामिल हैं. दोनों आदतन अपराधी रहे हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
इदरीश और इकबाल ने पूछताछ में माना कि उन्होंने ही 26 सितंबर को पुलिस पर हमला किया था और सिपाही की गन छीन ली थी. वे इस गन को बेचने के लिए मीरगंज जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें आईएमसी नेता नदीम खान ने दंगे के दौरान बुलाया था. नदीम खान पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
एसएसपी अनुराग आर्य ने क्या कहा?
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि दंगाइयों और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.उ न्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. एसएसपी ने जनता से अपील की कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.