800 लेडीज पुलिस, 6 कंपनी PAC और RAF… दंगाइयों के खिलाफ बरेली में बड़े एक्शन की तैयारी

बरेली में हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर दिखे हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी कर ली है. दंगाइयों के खिलाफ अब तक 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार 3 दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. शहर में शांति व्यवस्था के लिए 800 महिला पुलिसकर्मियों समेत 4500 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है.

बरेली में बड़े एक्शन की तैयारी

उत्तर प्रदेश के बरेली में भड़के बवाल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं. इधर, बरेली पुलिस ने भी अब दंगाइयों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी कर ली है. पुलिस ने अलग अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज किए हैं. इन मुकदमों में सैकड़ों ज्ञात और अज्ञात आरोपियों को नामजद किया गया है. इसी क्रम में तीन दर्जन से अधिक आरोपियों को अब तक पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य वीडियो फुटेज देखकर बाकी आरोपियों के पहचान और उनकी गिरप्तारी की कवायद तेज कर दी गई है.

इस दौरान किसी अन्य तरह के बवाल को रोकने और दंगाइयों से निपटने के लिए शहर में 4500 से अधिक जवानों को सड़क पर उतारा गया है. इनमें 800 लेडीज पुलिस, 5 कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ के जवान शामिल हैं. बरेली पुलिस के मुताबिक जुमे की नमाज के बाद दंगा भड़काने के मामले में 8 लोगों को अरेस्ट किया गया है. यह आठों लोग घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे और लोगों को उकसाने का काम कर रहे थे. इनके अलावा तीन दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘मोहम्मद के नाम पर मौत भी कबूल…’ बरेली में बवाल पर मौलाना तौकीर ने क्यों लिया अतीक का नाम?

जेल जाएंगे आरोपी

पुलिस के मुताबिक अब तक गिरफ्तार किए गए आठों आरोपियों को मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल के बाद इन्हें अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा. वहीं हिरासत में लिए गए तीन दर्जन से अधिक संदिग्धों की भूमिका की जांच कराई जा रही है. इस हिंसा में भूमिका पाए जाने पर इन्हें भी अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा. इसके अलावा अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमें काम कर रही हैं. इनमें कुछ टीमें दबिश दे रही हैं, तो कुछ टीमें सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य वीडियो फुटेज खंगाल रही हैं.

ये भी पढ़ें: बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज- कौन है जिम्मेदार, कौन है असली गुनहगार

अज्ञात स्थान पर नजरबंद हैं मौलाना

उधर, पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट किया है. वहीं उनके घर पर उपद्रवियों के जुटान की आशंका को देखते हुए किसी अज्ञात स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. उधर, एक वीडियो जारी कर मौलाना तौकीर रजा ने आशंका जताई है कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि जुमे की नमाज के बाद बरेली में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी. लोगों ने बाजार में खूब तोड़फोड़ की. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने जिला पंचायत रोड आजम नगर और श्यामतगंज में लाठीचार्ज भी किया था.

पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

बरेली में बवाल को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी तरह के खुरफात करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए 4500 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. चूंकि शुक्रवार को दंगाइयों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर हिंसा को अंजाम दिया था, ऐसे में पुलिस ने आज इनसे निपटने के लिए 800 से अधिक महिला पुलिस कर्मियों को सड़क पर उतारा है.