मां बनी 14 साल की लड़की, 5 महीने तक पड़ोसी ने किया था रेप; एक्शन में पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पांच माह तक रेप का शिकार 14 साल की नाबालिग लड़की अब मां बनी है. उसके परिवार ने इस नवजात बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने नवजात को अनाथालय भेज दिया है. वारदात का खुलास होने के बाद से ही आरोपी पड़ोसी जेल में है. पुलिस ने पीड़िता, बच्ची और आरोपी के डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पांच महीने तक दरिंदगी की शिकार 14 साल की लड़की ने अब एक बेटी को जन्म दिया है. पीड़िता को उसके पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी देकर बारंबार रेप किया था. इस दौरान पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो घर वालों को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट किया था. अब पीड़िता की डिलीवरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची और उसकी मां का डीएनए सैंपल लिया है. वहीं, जेल में बंद आरोपी का भी सैंपल लेकर मिलान के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है.

इधर, पीड़िता के परिजनों ने नवजात बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर अनाथालय भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में रहता था. पिछले साल उसने बच्ची को डरा धमकाकर करीब 5 माह तक रेप किया था. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई थी. घर वालों ने जानकारी होने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. साथ ही किशोरी का गर्भपात कराने की कोशिश की. चूंकि उस समय लड़की की उम्र महज 13 साल की थी और उसका स्वास्थ्य भी इस लायक नहीं था. ऐसे में डॉक्टरों ने गर्भपात को जानलेवा बताते हुए मना कर दिया था.

रिश्तेदारी में रह रही थी लड़की

डॉक्टरों द्वारा गर्भपात कराने से मना करने के बाद लड़की के परिजनों ने लोक लाज के डर से उसे रिश्तेदारी में भेज दिया था. तब से वह वहीं पर रह रही थी. अब उसे बेटी होने के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही पुलिस को बताया कि वह इस बच्ची को स्वीकार नहीं कर सकते. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची और उसकी नाबालिग मां का डीएनए सैंपल लेने के बाद मासूम बच्ची को अनाथालय भेज दिया है. वहीं इस सैंपल को आरोपी के सैंपल से मिलान के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है.

जेल में लिया आरोपी का सैंपल

थाना प्रभारी अजय शुक्ला के मुताबिक मामला प्रकाश में आने के बाद ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया था. फिलहाल आरोपी जेल में बंद है. उसका डीएनए सैंपल जेल में ही जाकर लिया गया है. पुलिस ने डीएनए सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. जल्द से जल्द इस डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा. डीएनए सैंपल से आरोपी के साथ बच्ची और उसकी मां के संबंध साफ हो सकेंगे. फिलहाल यह मामला कोर्ट में लंबित है.