जेल से रची गई थी बरेली हिंसा के चश्मदीद फिरदौस खां को मारने की साजिश

बरेली में 26 सितंबर 2025 को हुई हिंसा मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुई है. हिंसा के चश्मदीद फिरदौस खां की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है. शाहरुख को 5 लाख की सुपारी मिली थी. शाहरुख से 20 हजार रुपये एडवांस और अवैध तमंचा बरामद किया गया है. फिरदौस की रिपोर्ट के आधार पर 9 लोगों पर FIR दर्ज की गई है और साजिश रचने वालों की तलाश जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चश्मदीद को खत्म कर सबूत मिटाने की कोशिश थी.