UP में 20 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, ज्योति नारायन बने ADG प्रयागराज जोन

यूपी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रयागराज ज़ोन के एडीजी और लखनऊ कमिशनरेट के जेसीपी अमित वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया. उनकी जगह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे किरण एस को लखनऊ रेंज की ज़िम्मेदारी दी गयी है. पीटीएस जालौन में लंबे समय से रहे ज्योति नारायन को प्रयागराज का एडीजी ज़ोन बनाया गया है.

20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

यूपी में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक यह तबादले हाल ही में हुए प्रमोशन के बाद पदों को भरने और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं. इन बदलावों से लखनऊ सहित कई महत्वपूर्ण जोन और यूनिट्स में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

सरकार ने प्रयागराज ज़ोन के एडीजी संजीव गुप्ता हटा दिए गए हैं. उन्हें यूपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ का एडीजी बनाया गया है. लखनऊ कमिशनरेट के जेसीपी अमित वर्मा भी हटाये गए. उन्हें आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) का आईजी बनाया गया है. वहीं, अपर्णा कुमार को लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (जॉइंट कमिश्नर) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे किरण एस को लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया है.

बता दें कि पीटीएस जालौन में लंबे समय से रहे ज्योति नारायन को प्रयागराज का एडीजी ज़ोन बनाया गया है. विजय ढुल को प्रयागराज में एडिशनल सीपी बनाया गया है. वहीं,राम कुमार (आईपीएस, 1995) को एडीजी मानवाधिकार से एडीजी लॉजिस्टिक्स, लखनऊ ट्रांसफर किया गया है. प्रशांत कुमार को एडीजी प्रशासन, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया. तरुण गाबा को एडीजी/आईजी सुरक्षा, उत्तर प्रदेश का पद दिया गया. आशुतोष कुमार को एडीजी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ भेजा गया.

मोदक राजेश डी. राव को पुलिस महानिरीक्षक, स्थापना, उत्तर प्रदेश का पद दिया गया है. आर.के. भारद्वाज को पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे, लखनऊ बनाया गया. आनंद सुरेशराव कुलकर्णी को पुलिस महानिरीक्षक, भ्र0लि0सं0, उत्तर प्रदेश भेजा गया. वहीं, डॉ. अखिलेश कुमार पुलिस महानिरीक्षक को सीआईडी, उत्तर प्रदेश बनाया गया. ए. कोनांची को पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे, प्रयागराज भेजा गया. इसके अलावा राजीव मल्होत्रा को पुलिस महानिरीक्षक, यूपीएसआईएफएस, लखनऊ बनाया गया.