
बरेली के दो और दंगाइयों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. हिंसा के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों इदरीश और इकबाल को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस को जानकारी मिली कि दंगे के दो आरोपी बाइक से मीरगंज की तरफ जा रहे हैं और पुलिस से छीन हुई एंटी गन को बेचने जा रहे हैं. सीबीगंज पुलिस टीम ने तुरंत बंडिया नहर हाईवे पुलिया पर चेकिंग शुरू की. थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल से आ रहे इदरीश और इकबाल को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस को देखते ही दोनों ने गोली चलानी शुरू कर दी और भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दोनों के पैर में गोली लगी और दबोच लिया गया.