मौलाना तौकीर ने रची साजिश, इन 10 गुर्गों ने दिया अंजाम; जानें बरेली हिंसा की पूरी कहानी

बरेली हिंसा मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में अब सामने आया है कि मौलाना तौकीर रजा ने इस सांप्रदायिक हिंसा की साजिश तो रची थी, लेकिन इसे अंजाम देने का काम उसके 10 गुर्गों डॉ. नफीस, नदीम, पार्षद अनीस आदि ने किया. पुलिस ने इन सभी के नाम मौलाना के साथ सह-आरोपी के तौर पर 10 मुकदमों में बढ़ा दिए हैं. सीसीटीवी फुटेज से भी उपद्रवियों की पहचान हुई है.

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल

उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में रोज नए खुलासे हुए हैं. मामले की जांच में यह तो पहले ही साफ हो गया था कि इस पूरे घटनाक्रम की साजिश मौलाना तौकीर रजा ने रची थी. अब पुलिस ने यह भी खुलासा कर दिया है कि इस साजिश को कैसे अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक तौकीर की साजिश को उसके करीबी डॉ. नफीस, नदीम, पार्षद अनीस, मुनीर इदरीशी, हिस्ट्रीशीटर नयाब उर्फ मुन्ना, अफजाल बेग और मौलाना को शरण देने वाले फरहत ने अंजाम दिया था. इस खुलासे के बाद बरेली पुलिस ने सभी 10 मुकदमों में इन सभी के नाम मौलाना के साथ सह आरोपी के तौर पर बढ़ा दिया है.

पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर को हुई हिंसा की साजिश पहले ही रच ली गई थी. इसे योजनावद्ध तरीके से एक हफ्ते में अंजाम दिया गया. पुलिस की जांच में पाया गया है कि मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर भारी भीड़ जमा हुई थी और मौलाना के उकसावे पर ही भीड़ बेकाबू हुई. इस दौरान मौलाना के गुर्गों की अगुवाई में इस भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग की थी. मौके से बरामद पेट्रोल से भरी बोतलें, तमंचे और अन्य हथियार भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए थे. इन सभी मुकदमों में अब तक मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर ही था, लेकिन अब पुलिस ने उसके साथियों को भी इन सभी मुकदमों में नामजद कर दिया है.

साजिश में शामिल और भी नाम

पुलिस की जांच में अब तक सात नए नाम सामने आए हैं. इनमें थाना बारादरी के चक महमूद निवासी फैजल नवी, मोबीन कुरैशी, साजिद सकलैनी, किशोर बाजार निवासी सुभान उर्फ सूरन, डॉ. नफीस का देवरा बेटा फरहान रजा खां और किला निवासी मोईन खां शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इन सभी ने मौलाना तौकीर की योजना के मुताबिक हिंसा की अगुवाई की. इस इनपुट के बाद पुलिस ने इन सभी की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है. एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के मुताबिक मामले की जांच के दौरान जो भी नाम सामने आ रहे हैं, सबूतों के आधार पर मुकदमों में उन्हें नामजद किया जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया सच

पुलिस ने शुक्रवार को एक नए सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बड़ा खुलासा किया है. इस फुटेज में उपद्रवियों की भीड़ आकाश होटल से डीएवी कॉलेज रोड तक बैरिकेडिंग तोड़ती और पुलिस से भिड़ती नजर आ रही है. इसमें साफ दिख रहा है कि पुलिस लोगों को घर लौटने की अपील कर रही है, लेकिन अराजक तत्व हाथों में भड़काऊ पोस्टर लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान इन लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और बैरिकेडिंग फेंक दी. एसएसपी के मुताबिक उस घटना के बाद से पुलिस लगातार शहर में कड़ी चौकसी कर रही है.