प्रेमिका मिलने नहीं आई तो, मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

फिरोजाबाद में प्रेम प्रसंग में अनोखा ड्रामा देखने को मिला. जहां अपनी प्रेमिका से नाराज होकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद भी वह नहीं उतरा. आखिर में पुलिस को बुलाया गया, काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया.

प्रेम प्रसंग में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आजकल प्रेम प्रसंग में लोग खौफनाक कदम उठाने से पीछे नहीं रहते हैं. आए दिन प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद में अनोखा ड्रामा देखने को मिलता है. ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सामने आया है. जहां अपनी प्रेमिका के न आने पर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इस दौरान वहां भारी भीड़ लग गई और कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

यह मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के टाया खुर्द की है. प्रेम में पागल युवक का नाम पंकज यादव बताया जा रहा है, जो क्षेत्र की ही एक युवती से प्रेम करता था. उसने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन जब वह नहीं आई तो युवक ने भावनात्मक होकर यह खौफनाक कदम उठा लिया.

पुलिस ने युवक को समझाकर नीचे उतारा

प्रेमिका के नहीं आने पर युवक ने गुस्से में कई फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. युवक को ऊंचाई पर देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों के द्वारा समझाने-बुझाने पर भी युवक नीचे उतरे को तैयार नहीं था. इस दौरान कई घंटे मौके पर भीड़ जमा रही, बाद में वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को समझाकर टॉवर से सुरक्षित नीचे उतारा गया. पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर परिजनों को सूचना दी और आवश्यक कार्रवाई की.

एक और युवक ने किया था यह कारनामा

इससे एक महीने पहले फिरोजाबाद के जैन मंदिर सुभाष तिराहे पर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. करीब 30 मिनट तक युवक टावर पर चढ़कर ड्रामा करता रहा. बाद में थाना उत्तर पुलिस ने उसे समझाकर नीचे उतारा. युवक थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर इलाके का रहने वाला था. बाद में पता चला कि वह नशे का आदी था.