बरेली में ‘मुनीर’ ने रची भीड़ जुटाने की साजिश! मौलाना तौकीर को खुश करने के लिए डाला था भड़काऊ पोस्ट

बरेली हिंसा मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में मुनीर ने बताया कि उसने मौलाना तौकीर रजा को खुश करने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले और उत्तेजक वीडियो फैलाए. जिसकी वजह से भारी भीड़ जमा हुई. उसका मकसद मौलाना का विश्वास जीतना और निजी फायदे भी थे.

बरेली में हिंसा की बड़ी साजिश का खुलासा

बरेली हिंसा मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पहले ही इस कांड के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा को अरेस्ट करने के साथ ही टारगेट ध्वस्त कर चुकी है. अब इस कांड में शामिल लोगों की धरपकड़ हो रही है. इसी क्रम में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी और उसके साथी फैजान सकलैनी को अरेस्ट किया है. पुलिस की पूछताछ में मुनीर ने कई हैरतंगेज खुलासे किए हैं. उसने बताया कि तौकीर के मंडली में शामिल लोगों में खुद को होशियार दिखाने की होड़ मची थी. इसी क्रम में उसने भी मौलाना को खुश करने के लिए सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली थी.

मुनीर ने बताया कि जुमे के दिन सुबह नफीस व नदीम ने एक पत्र वायरल किया था, इसमें भीड़ को आने से रोकने की बात कही गई थी. यह देखकर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मौलाना को भड़काया. यही नहीं, उसने शुक्रवार की सुबह-सुबह मौलाना के कई उत्तेजक वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित किया. ऐसा करके उसने मौलाना को खुश भी कर दिया और भीड़ भी जुटा ली. हालांकि इसी करतूत की वजह से पुलिस ने उसे अरेस्ट भी किया है. पुलिस ने मुनीर की गिरफ्तारी उसके घर से दिखाई है. दावा किया है कि मुनीर कहीं भागने की फिराक में था.

आईएमसी का मीडिया प्रभारी था मुनीर

बरेली में सीओ प्रथम आशुतोष शिवम के मुताबिक बरेली के बिहारीपुर में रहने वाला मुनीर इदरीसी आईएमसी का मीडिया प्रभारी है. वह मौलाना तौकीर रजा के विश्वासपात्र लोगों में से एक है. मुनीर इदरीशी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मौलाना उसे तनख्वाह भी देता था, हालांकि यह तनख्वाह परिवार पालने के लिए पर्याप्त नहीं था. ऐसे में वह मौलाना के अलग अलग संगठनों और उनसे जुड़े लोगों से अलग अलग तरीकों से उगाही कर अपना काम चलाता था. इसके बदले में वह आईएमसी के प्लेटफार्म से उन लोगों के फोटो और जानकारियां प्रसारित करता था.

इस पोस्ट से जुटी थी भीड़

बरेली के खलील तिराहे पर भीड़ जुटाने और भीड़ को उकसाने के मामले में पुलिस ने मुनीर को मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस के मुताबिक उसने एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें मौलाना की ओर से सैलाब की तरह इस्लामिया कॉलेज मैदान पहुंचने का आह्वान किया था. उसके इस पोस्ट को देखकर निषेधाज्ञा के बावजूद भारी संख्या में लोग खलील तिराहे पर जमा हुए और लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा नगर चौधरी तालाब निवासी आरोपी फैजान सकलैनी ने भी सिर तन से जुदा का नारा लगाते हुए भीड़ के साथ कुमार सिनेमा तक आया था. वहीं जब उसे इस्लामिया कॉलेज की ओर जाने से रोका गया तो उसने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी.