क्रेडिट स्कोर से लेकर रेलवे टिकट तक… आज से बदल गए ये बड़े नियम, यूपी वालों पर भी पड़ेगा असर

नया साल 2026 शुरू हो चुका है. आज यानी 01 जनवरी से कई ऐसे नियम बदल गए हैं जो आपकी जेब पर असर डालेंगे. इन नियमों एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर कारों के दाम, बैंकिंग नियम, यूपीआई, सिम वेरिफिकेशन और सरकारी योजनाएं तक शामिल है.

नए साल से इन नियमों में हुआ बदलाव

नया साल आ चुका है. न्यू तारीख मके साथ-साथ कई सरकारी नियमों में भी बदलाव लाता है. ऐसे में 1 जनवरी से देशभर में कई नियमों में बदलाव होगा. इसका असर यूपी वालों पर भी पड़ेगा. बता दें कि इस बार भी नया साल एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर कारों के दाम, बैंकिंग नियम, यूपीआई, सिम वेरिफिकेशन और सरकारी योजनाएं तक में तब्दीली लेकर आया है. इन बदलावों का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है.

आधार-पैन लिंक कराने का समय सीमा खत्म

अगर अब तक आपने अपने पैन और आधार को लिंक नहीं कराया है तो इसका सीधा असर टैक्स फाइलिंग, रिफंड, बैंक से जुड़े काम और सरकारी योजनाओं पर पड़ेगा. 31 दिंसबर के बाद बिना आधार लिंक पैन इनऑपरेटिव माना जाएगा. अब अगर आप पैन और आधार लिंक कराना चाहते हैं तो 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा.

नया इनकम टैक्स फॉर्म लागू

बता दें कि नया साल शुरु होते ही नया इनकम टैक्स फॉर्म लागू होने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इस टैक्स फॉर्म को फाइल करना आसान रहेगा. साथ ही इसके आने से इस फॉर्म में गलत जानकारियां भरने की भी संभावनाए खत्म हो जाएंगी.

8वां वेतन आयोग

बता दें कि 7वां वेतन आयोग का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. अब 8वां वेतन आयोग लगने वाला है. लेकिन अब तक सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई अधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि कर्मचारियों को 1 जनवरी 2026 से एरियर मिलेगा.

रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख खत्म

टैक्स देने वालों के लिए 2025-26 के लिए रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 थी. अब आप ऑरिजिनल रिटर्न में सुधार के लिए रिवाइज्ड ITR नहीं भर सकेंगे. अगर आपने रिटर्न भरने में कोई गलती कर दी है तो ‘अपडेटेड रिटर्न’ (ITR-U) का सहारा लेना पड़ेगा. इसके लिए आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

आज से रेलवे ने शुरू की आधार-ऑथेंटिकेटेड बुकिंग विंडो

आज 01 जनवरी से रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन के लिए आधार-ऑथेंटिकेटेड बुकिंग विंडो की शुरुआत कर दी है. 5 जनवरी 2026 से जिन यूजर्स का प्रोफाइल आधार से वेरिफाइड है, वे एडवांस रिजर्वेशन के लिए बुकिंग कर सकेंगे.

पीएम किसान योजना Farmer ID अनिवार्य

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए Farmer ID अनिवार्य कर दी गई है. यह आईडी जमीन के रिकॉर्ड से जुड़ी होगी. जिन किसानों की Farmer ID नहीं बनी है, उनकी 6000 रुपये सालाना की किस्त अटक सकती है.

हर हफ्ते अपडेट होगा क्रेडिट स्कोर

लोन और क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब क्रेडिट स्कोर महीने में नहीं बल्कि हर 7 दिन में अपडेट होगा. समय पर EMI भरने वालों को इसका फायदा जल्दी दिखेगा. देरी करने वालों को भारी नुकसान होगा.

घरेलू और कमर्शियल LPG के नए रेट जारी

1 जनवरी 2026 से घरेलू और कमर्शियल LPG के नए रेट जारी हो गए हैं. 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर आज से 111 रुपये महंगा हो गया है. वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह आम लोगों के लिए राहत की बात है.