गोरखपुर से मुंबई जा रही ट्रेन बम की सूचना से हड़कंप, छावनी में तब्दील हुआ मऊ रेलवे स्टेशन

गोरखपुर लोकमान्य तिलक ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. ट्रेन को मऊ रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया. जांच पूरी होने तक ट्रेन को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रेलवे अधिकारी और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

गोरखपुर लोकमान्य तिलक ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप

गोरखपुर लोकमान्य तिलक ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. ट्रेन को मऊ स्टेशन पर ही रोक लिया गया है. मौके पर एसपी समेत पूरी फोर्स पहुंच गई है. फिलहाल, ट्रेन की जांच की जा रही है. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है

सूचना मिलते ही ट्रेन को मऊ रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया. जांच पूरी होने तक ट्रेन को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रेलवे अधिकारी और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

छावनी में बदल गया स्टेशन

ट्रेन को खाली कराकर कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता , डॉग स्क्वायड,जांच दल मौजूद है. रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील कर दिया गया है. ट्रेन और रेलवे प्लेटफॉर्म को यात्रियों से खाली करा दिया गया है. गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जा रही थी ट्रेन.

एक-एक बोगी की ली गई तलाशी

फिलहाल, एसपी इलामारन जी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स, जीआरपी और आरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. ट्रेन की हर एक बोगी की सघन तलाशी ली जा रही हैं. संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच की जा रही है. यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है.

कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

ट्रेन के पहुंचने पर पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने एक-एक कोच, एक-एक बैग की तलाशी ली. हर एक सीट खंगाली गई. लेकिन कुछ नहीं मिला. करीब 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला. इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बैग दिखा. लेकिन उसकी तलाशी लेने पर उसमें केवल कपड़े मिले.