क्रिकेटर आकाशदीप हैं महादेव के भक्त… बहन ने बताया- शादी बनारस में ही होगी
भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने यह जीत अपनी कैंसर पीड़ित बहन ज्योति को समर्पित की. परिवार के लोग काफी खुश हैं. आकाशदीप की शादी को लेकर उनकी बहन ज्योति सिंह ने बड़ा खुलासा किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह ने इंग्लैंड की धरती पर शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के स्टार बॉलर ने इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान में 10 विकेट लेकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए. भारत ने दुसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को कुल 336 रनों से मात दी. आकाशदीप ने मैच जीतने के बाद लखनऊ में रहने वाली उनकी कैंसर पीड़ित बहन ज्योति के दर्द को याद किया और अपनी जीत उन्हें समर्पित की.
टीवी9 यूपी के संवाददाता पंकज चतुर्वेदी ने सोमवार को आकाशदीप की बहन ज्योति, माता लडुआ देवी और बहनोई नीतीश से खास बातचीत की है. आकाशदीप की बहन ज्योति ने कहा, ‘आकाश द्वारा 10 विकेट मुझे डेडिकेट करना, मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. उसने अपने जीवन का सबसे बेहतर प्रदर्शन मुझे समर्पित किया.’ इस दौरान ज्योति ने आकाशदीप की शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया.
जसप्रीत बुमराह की जगह मिला था मौका
क्रिकेटर आकाशदीप सिंह की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खासा उत्साह है. उनके गांव सासाराम में भी जश्न का माहौल है. आकाशदीप सिंह को भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह पर टेस्ट खेलने का मौका मिला था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी है. उनकी बहन ज्योति ने बताया कि आकाशदीप उनके हमेशा से क्लोज रहे हैं. वो मुझसे छोटा है, लेकिन जिम्मेदारियां बड़ों वाली निभाता है.
शादी का कार्यक्रम बनारस में होगा
आकाशदीप के बहन और ज़ीजा ने उनके शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया की आकाशदीप की शादी एक-दो साल के अंदर हो जाएगी. शादी का कार्यक्रम बनारस में होगा. क्योंकि आकाशदीप भगवान शंकर भक्त हैं. हालांकि इस बार इंग्लैंड दौरे से पहले भगवान श्री राम का अयोध्या में जाकर दर्शन किया था. और सीधे लखनऊ से इंग्लैंड चले गए थे.
मां से रोज वीडियो कॉल पर होती है बात
आकाश की मां लडुआ देवी का कहना है कि जब हमने टीवी पर यह बोलते हुए सुना तो हैरान रह गए. उसकी जीत पर हम सबको गर्व है. उन्होंने बताया कि वो बेटे के सभी मैच देखती हैं और उनसे रोज वीडियो कॉल पर बात होती है. इंग्लैंड जाने से पहले भी उन्होंने मां की आशीर्वाद लिया था. आकाश के बहनोई नीतीश ने कहा कि आकाश का परिवार से बहुत लगाव है. हम सबको आकाश पर गर्व है.



