ददरी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बलिया शहर में वाहनों की नो-एंट्री, जानें कहां-कहां हुआ रूट डायवर्जन
कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया का प्रसिद्ध ददरी मेला आज रात 12 बजे से शुरू होगा. अभी से मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. प्रशासन ने इस भीड़ को देखते हुए शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके लिए जगह-जगह रूट डायवर्जन व पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है.
कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश का बहुचर्चित बलिया का ददरी मेला आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों से मेले में पहुंचे श्रद्धालु रात में 12 बजे के बाद से ही नहान शुरू कर देंगे. इसके लिए मेले में अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. वहीं इससे कहीं ज्यादा श्रद्धालुओं के कल सुबह तक पहुंचने की संभावना है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश रोक दिया है. वहीं बलिया शहर में भी वाहनों के संभावित दबाव को देखते हुए जगह जगह बैरिकेटिंग की गई है.
मेला प्रशासन के मुताबिक नहान के लिए आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद महर्षि भृगु, दर्दर मुनि तथा श्री बालेश्वरनाथ जी का दर्शन-पूजन करने जाएंगे. इस दौरान उन्हें सहुलियत प्रदान करने के लिए विभिन्न रूटों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. इसी क्रम में बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को दुबहड़ थाने के बाद ही रोक दिया गया है. यदि ये वाहन नरहीं-फेफना की ओर जाने वाले होंगे तो उन्हें चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा और गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से निकाला जाएगा.
शंकरपुर तिराहे पर लगा बैरियर
बलिया पुलिस ने बांसडीह रोड पर शंकरपुर तिराहे पर बैरियर लगाया है. यहां रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को बांसडीह रोड थाने पर रोक दिया जाएगा. वहीं यदि ये वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाने वालें होंगे तो उन्हें सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) के रास्ते जाने दिया जाएगा. इसी प्रकार हनुमानगंज में लगे बैरियर पर सिकंदरपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को रोका जाएगा.
फेफना में आज ही लागू होगा डायवर्जन
पुलिस के मुताबिक फेफना तिराहे पर आज रात में 8 बजे से डायवर्जन लागू हो जाएगा. इसमें रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास रोक दिया जाएगा. यदि इन वाहनों को बैरिया की तरफ जाना होगा तो उन्हें गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार के रास्ते जाने दिया जाएगा. इसी प्रकार गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास रोका जाएगा.
पार्किंग में खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन
पुलिस के मुताबिक ददरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के वाहनों के लिए जगह जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इनमें बांसडीह की तरफ से आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को अमृतपाली हॉलीक्रास स्कूल के पास बनी पार्किंग में रोका जाएगा. इसी प्रकार महावीर घाट चौराहा से स्नान घाट मार्ग की तरफ आने वालों को रोक दिया जाएगा. पालिटेक्निक तिराहे पर बांसडीह, रेवती, सहतवार से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को रोका जाएगा. यहां 700 से 800 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था है.
शहर में नहीं घुसेंगे वाहन
बलिया पुलिस के मुताबिक सिकन्दपुर सुखपुरा, खेजुरी की ओर से शहर में आने वाले वाहनों को बहादुरपुर पुलिया स्थित जनेश्वर मिश्र रोड पर रोका जाएगा. चूंकि यहां पार्किंग की स्पेशल व्यवस्था नहीं है, इसलिए यहां सड़क के किनारे ही वाहन खड़े होंगे. इसी प्रकार नगरा, गड़वार की ओर से आने वाले वाहनों को गड़वार रोड पर सावित्री नगर कालोनी से डायवर्ट किया जाएगा. यहां खाली प्लाट में वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी. इसी प्रकार रसडा, नरही, चितबड़ा गांव, फेफना की ओर से आने वाले वाहनों को माल्देपुर मोड़ पर रोक दिया जाएगा.
