बाजार में सिलवाई वर्दी, बन बैठा एक्साइज का डिप्टी कमिश्नर; ठेका दिलाने के नाम पर ठगे 16 लाख

कानपुर में एक जालसाज ने बाजार से वर्दी सिलवाकर खुद को एक्साइज डिप्टी कमिश्नर बताने लगा. यही नहीं, उसने शराब का ठेका दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से 16 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से नकली वर्दी, फर्जी पहचान पत्र और "उत्तर प्रदेश सरकार" लिखी कार बरामद हुई.

पुलिस के शिकंजे में जालसाज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जालसाज ने बाजार से वर्दी सिलवाई और शराब का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करने लगा. हाल ही उसने एक शराब कारोबारी से ठेका दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये ऐंठ लिए. काफी दिनों तक चक्कर काटने के बाद भी पीड़ित को ठेका नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी के पास नकली वर्दी, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी एवं कई अन्य संवेदनशील चीजें बरामद की हैं.

मामला कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक कर्मचारी नगर में रहने वाले हिमांशु सक्सेना ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी. बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात शिवकटरा में रहने वाले दिव्यांश श्रीवास्तव से हुई थी. उस समय आरोपी ने खुद को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी बताया और आबकारी विभाग से शराब का ठेका दिलाने का लालच दिया. पीड़ित के मुताबिक उसकी बातों में आकर उसने आरोपी को 16 लाख रुपये दे दिए.

मुश्किल से लौटाए 10 लाख रुपये

वहीं जब लंबे समय तक ठेका नही मिला तो उसने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन आरोपी उसे आश्वासन देने के बजाय धमकाने लगा. पीड़ित के मुताबिक काफी दबाव बनाने पर आरोपी ने 10 लाख रुपये तो लौटा दिए, लेकिन शेष छह लाख रूपए डकार गया. परेशान होकर हिमांशु ने रविवार की रात चकेरी थाने में शिकायत दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की जांच में आरोपी के पास से मिली वर्दी और पहचान पत्र फर्जी पाए गए है.

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं उसकी कार पर आगे “भारत सरकार” और पीछे “विहिप जिलामंत्री” लिखा हुआ था. विहिप के नेता आनंद सिंह ने बताया कि आरोपी का उनके संगठन से कोई संबंध नहीं है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले में कानपुर पुलिस के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आरोपियों के साथियों की भी तलाश कर रही है.