कानपुर पुलिस कमिश्नर बने रघुवीर लाल, अखिल कुमार भेजे गए दिल्ली
आईपीएस रघुवीर लाल को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं, अखिल कुमार को दिल्ली भेज दिया गया है. रघुवीर लाल इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा का कार्यभार देख रहे थे. रघुवीर लाल के अलावा प्रदेश सरकार ने 2 अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 सीनियर आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की पहले ही केंद्र में नियुक्ति हो गई है. उनकी जगह रघुवीर लाल को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा विनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम से पुलिस महानिदेशक सीआईडी बना दिया गया है.
आईपीएस तरूण गाबा को पुलिस महानिदेशक लखनऊ परिक्षेत्र से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा के पद पर अटैच किया गया है. दिनेश जुनेजा से पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. वह अब सिर्फ पुलिस महानिदेशक अभियोजन का कार्यभार देखेंगे.
अपर पुलिस महानिदेश सुरक्षा पद पर तैनात थे रघुवीर लाल
बता दें कि रघुवीर लाल इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के पद पर तैनात थे. अब वह पुलिस आयुक्त के तौर पर कानपुर कमिश्नरेट का कार्यभार देखेंगे. बता दें कि अखिल कुमार की मौजूदा पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की केंद्र में नियुक्ति को एक महीना हो चुका है. लेकिन कानपुर के लिए नए कमिश्नर की तैनाती नहीं होने के चलते उनकी रिलीविंग नहीं हो पाई थी.
रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं रघुवीर लाल
रघुवीर लाल मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं. लंबे समय तक वह केंद्र में तैनात रहे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा सचिवालय की सुरक्षा में संयुक्त सचिव की भी जिम्मेदारी संभाली. बत दें कि लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से पहले रघुवीर लाल राजधानी के पहले और आखिरी एसपी कानून व्यवस्था थे.
कहां जा रहे हैं अखिल कुमार
रघुवीर लाल के पुलिस कमिश्नर बनने के बाद अखिल कुमार रिलीव हो जाएंगे. वह मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद पर तैनात होंगे. उन्होंने कानपुर में ‘ऑपरेशन महाकाल’ नाम से अभियान शुरू किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
इन जिलों के कप्तान रह चुके हैं अखिल कुमार
अखिल कुमार 1994 बैच यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. कानपुर कमिश्रनर बनने से पहले वह गोरखपुर में एडीजे (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह गाजियाबाद , अलीगढ़, गाजीपुर, देवरिया, कन्नौज, कानपुर देहात, इटावा और अमरोहा जैसे जिलों के पुलिस कप्तान रह चुके हैं. अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था संभालने में अलग पहचान बनाई. डाकु निर्भर गुर्जर का एनकाउंटर करने के बाद अखिल कुमार की छवि एक साहसी और सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में और मजबूत हो गई.