फर्रुखाबाद: कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट, पूरी बिल्डिंग ध्वस्त; 2 छात्रों की मौत, 6 घायल
फर्रुखाबाद में एक कोचिंग सेंटर में भीषण धमाके से 2 छात्रों की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हुए. प्रारंभिक जांच में सेप्टिक टैंक से निकली मीथेन गैस को विस्फोट का कारण बताया गया है. कोचिंग की पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर में भीषण ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में 2 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं. देर शाम अचानक से कोचिंग सेंटर में तेज धमाका हुआ है. घटनास्थल पर डीएम और एसपी के साथ पुलिस टीम मौजूद है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
कादरीगेट थाना क्षेत्र में सातनपुर मंडी रोड पर यह कोचिंग सेंटर है, जिसका नाम The sun Library self study point है. कोचिंग सेंटर में अचानक तेज धमाका हुआ और धुआं भर गया. बिस्फोट इतना जबरदस्त था कि कोचिंग सेंटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, बाउंड्री वॉल भी टूट गया. कोचिंग के अंदर अफरा-तफरी मच गई थी.
ब्लास्ट के बाद कई छात्र घायल अवस्था में पड़े थे
कोचिंग सेंटर में भीषण ब्लास्ट के समय दो लोग उछल कर बाहर गिरे. इसमें से एक का पैर कट गया. वहीं, कई छात्र घायल अवस्था में पड़े थे. चारों ओर चीख-पुकार मच गया था. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना कादरीगेट थाना पुलिस को दी. जिसके बाद तुरंत डीएम आशुतोष दुवेदी और एसपी आरती सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
हादसे में 6 छात्र गंभीर रुप से हुए हैं घायल
हादसे में कोचिंग सेंटर का पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि एक किलोमीटर तक सभी मकानों में कंपन महसूस किया गय़ा. हादसे में 6 छात्र गंभीर रुप से जख्मी हुए. धमाके की वजह से कुछ छात्रों के शरीर के मांस मौक पर बिखरे पड़े थे. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
सेप्टिक टैंक से निकली मीथेन गैस से धमाका
प्रारंभिक जांच में विस्फोट का कारण सेप्टिक टैंक बताया गया है. कहा जा रहा है कि सेप्टिक टैंक से निकली मीथेन गैस से धमाका हुआ है. इसमें कोई आउट लेट नहीं था, साथ ही वहां बिजली की वायरिंग भी थी. फॉरेनसिक टीम की जांच में मीथेन गैस को धमाके का कारण बताया है. वहीं, पुलिस ने अंदर से सभी रिकॉर्ड जप्त कर लिए हैं.
(रिपोर्ट- शिव कुमार मिश्रा/फर्रुखाबाद)