16 टीमें, 11 खाते और 25 करोड़ रुपये… IPL की तरह HPL चलाता था फर्जी एंबेसडर हर्षवर्धन

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फर्जी एंबेसी मामले में आरोपी हर्षवर्धन जैन को लेकर यूपी एटीएस की तरफ से एक और खुलासा किया गया है. हर्षवर्धन का फाइनेंशियल ठगी का विस्तार भारत ही नहीं विदेशों में भी फैला हुआ है. फिलहाल, अभी 11 अकाउंट्स के बारे में जानकारी मिली है.

हर्षवर्धन जैन (फाइल फोटो) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फर्जी एंबेसी चलाने वाले हर्षवर्धन जैन की फाइनेंशियल ट्रेल में बड़ा खुलासा हुआ है. यूपी एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि हर्षवर्धन जैन ने आईपीएल की तर्ज पर Horse Premiere League (HPL) शुरू किया था. एसटीएफ को मिले दस्तावेज़ों में 16 टीमों की शॉर्टलिस्टिंग की गई है. इनमें भारत, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इंडोनेशिया, इटली, जॉर्डन, ओमान, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, स्वीडन, तुर्की, यूएई, यूके और अमेरिका की टीमें शामिल हैं.

विदेशी बैंकों में भी हैं अकाउंट

जांच के मुताबिक, आरोपी के कई शेल फर्म्स और विदेशों में बैंक अकाउंट हैं. इसका कैमरून, मॉरिशस, यूएई और यूके में ट्रेल मिला है.अब तक फिलहाल, 11 बैंक अकाउंट्स की जानकारी हुई है. जिनमें 6 दुबई, 3 मॉरिशस, 1 लंदन और 1 भारत में है. टाइटल स्पॉन्सरशिप से 10 करोड़, को-स्पॉन्सर से 8 करोड़ और एसोसिएट स्पॉन्सर से 7 करोड़ की रकम जुटाई थी.

हर्षवर्धन जैन की एचपीएल इवेंट में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ तस्वीर सामने आई हैं.शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान और करीना खान का नाम एचपीएल के पैट्रन्स की लिस्ट में शामिल हैं. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर वो लोगों से ठगी करता था. हर्षवर्धन पर 2 शिकायतें पुलिस में दर्ज हैं.

पहले भी विवादों में रहा है हर्षवर्धन

हर्षवर्धन जैन काफी अमीर परिवार से आता है. उनसे विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी. हर्षवर्धन का नाम अवैध हथियारों के व्यापार में नेटवर्क के तौर पर सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने हर्षवर्धन को पहले भी 2012 में भी गिरफ्तार किया था उस समय उस पर अवैध सैटेलाइट फोन रखने का मामला सामने आया था. हाल ही में वो फर्जी एंबेसी चलाने के मामले में विवादों में सामने आया था. जुलाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. ये 2011 में भारत वापस लौटा था.

रिपोर्ट -जितेंद्र शर्मा/ गाजियाबाद