रफ्तार का शौक, मनबढ़ स्वभाव; कौन है वो हिस्ट्रीशीटर, जिसने 120 की स्पीड में कॉन्स्टेबल को मारा

गाज़ियाबाद में मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार सवार एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने 120 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार में कांस्टेबल को टक्कर मार दिया था. इस हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर आरोपी विनीत और सुमित को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि विनीत बचपन से ही मनबढ़ और सनकी किस्म का इंसान है और आए दिन मारपीट करता रहता है. पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है.

कांस्टेबल को टक्कर मारने वाला हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट

दो दिन पहले गाजियाबाद में मेरठ एक्सप्रेसवे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार ने मेरठ एक्सप्रेसवे के आईपीएम एग्जिट पॉइंट पर ट्रैफिक चला रहे कांस्टेबल को 120 की स्पीड में उड़ा दिया था. कार की टक्कर लगते ट्रैफिक पुलिस का यह कांस्टेबल हवा में करीब 8 फीट तक उछला और फिर सड़क पर गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. यह पूरी घटना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

सीसीटीवी की मदद से गाजियाबाद पुलिस ने गाड़ी और उसे चला रहे हिस्ट्रीशीटर की पहचान करते हुए अरेस्ट कर लिया है. इसकी पहचान गाजियाबाद के ही मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में सदरपुर गांव के रहने वाले विनीत और सुमित के रूप में हुई है. घटना के वक्त विनीत गाड़ी चला रहा था, जबकि सुमित को ड्राइवर सीट पर बैठा था. पुलिस ने जब विनीत की क्राइम कुंडली खंगाली तो पता चला कि यह बचपन से ही अपराधी स्वभाव का है. आए दिन और बिना बात के भी यह लोगों से झगड़ा करता रहता है.

पहले से दर्ज हैं तीन मुकदमे

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक इस बदमाश के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं और यह तीनों ही मुकदमे मारपीट के हैं. बताया जा रहा है कि यह बदमाश आए दिन लोगों से झगड़ा करता है और लोग इसकी डर की वजह से थाने में शिकायत नहीं करते. उसकी क्राइम कुंडली को देखते हुए पुलिस ने इस बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोल दी है. पुलिस के मुताबिक इसने प्राथमिक स्कूल में पहली बार मारपीट की थी. उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसका हौंसला बढ़ गया और आए दिन अपने गली मोहल्ले में मारपीट करने लगा.

सनकी किस्म का है विनीत

पुलिस के मुताबिक सिपाही को कार से उड़ाने वाला बदमाश विनीत सनकी किस्म का इंसान है. मोहल्ले में हनक दिखाने के लिए यह किसी के भी साथ मारपीट कर लेता है. आरोप है कि इसे तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का शौक है. अभी हाल ही में इसके दोस्त सुमित ने कार खरीदी थी और वारदात के दिन वह सुमित के साथ उसकी कार में सवार था. बताया जा रहा है कि मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के बाद यह देख रहा था कि गाड़ी अधिकतम किस स्पीड पर चल सकती है. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इसने जानबूझ कर कांस्टेबल को टक्कर मारी थी.