बाहुबली नेता DP यादव के बेटे को हो चुकी है 25 साल की सजा, पैरोल पर बाहर आते ही लिए 7 फेरे

यूपी के बाहुबली नेता DP यादव के बेटे विकास ने पैरोल पर बाहर आते ही अपनी शादी रचा ली. विकास एक मामले में 25 साल कैद की सजा काट रहे हैं.

हो चुकी है 25 साल की सजा Image Credit:

देश के बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त और बाहुबली नेता डी पी यादव के बेटे विकास यादव ने शुक्रवार 7 फेरे लिए. उनकी शादी शिकोहाबाद की रहने वाली हर्षिका यादव के साथ हुई है. विकास अपनी मां की बीमारी के चलते पैरोल पर जेल से बाहर हैं. इसी दौरान उन्होंने शादी कर ली.

फिलहाल उसे नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल की सजा हुई थी, जिसमें वो करीब 23 साल की सजा काट चुका है और 2 साल की सजा अभी बकाया है. वहीं हर्षिका ग्रेजुएट हैं और अभी वह MCA कर रही है.

लिए 7 फेरे

जुलाई में हुई थी सगाई

नीतीश कटारा हत्याकांड में 25 साल की सजा काट रहे विकास यादव और हर्षिका यादव की शादी गाजियाबाद के राजनगर स्थित उनके घर पर ही हुई. शादी समारोह में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए. विकास यादव अभी 54 साल के हैं. वही हर्षिका यादव 28 साल की हैं. दोनों की सगाई जुलाई में हुई थी.

23 साल से जेल में है विकास

बता दें कि साल 2002 में हुए नीतीश कटारा हत्याकांड में विकास को दोषी ठहराया गया था और कोर्ट ने उसे 25 साल की सजा सुनाई थी. तभी से वो जेल में बंद है. विकास अब तक अपनी सजा के 23 साल काट चुका है और इस समय पैरोल पर बाहर है. उसके चचेरे भाई विशाल यादव को भी इसी मामले में सजा हुई थी.

ये पूरा मामला विकास की बहन और नीतीश कटारा की नजदीकी को लेकर हुआ. जिसके बाद उसने अपने भाई विशाल के साथ मिलकर नीतीश की हत्या कर दी थी.