6 महीने की पैरोल, गाजियाबाद से बाहर जाने पर पाबंदी, 2 साल बाद जेल से बाहर आएंगे डीपी यादव के बेटे विकास

नितीश कटारा हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास यादव ने अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए पैरोल पर रहते हुए शादी कर ली है. 25 साल की सज़ा काट रहे विकास 23 साल जेल में बिता चुके हैं. हालांकि अभी भी उनकी सजा करीब दो साल बाकी है. बताया जा रहा है कि उनका पैरोल जल्द खत्म होने वाला है, लेकिन अब वह पत्नी के साथ कुछ समय बिताने के लिए पैरोल बढ़वा सकते हैं.

बेटे विकास यादव की शादी में डीपी यादव Image Credit:

दिल्ली एनसीआर के बहुचर्चित नितीश कटारा हत्याकांड में मुख्य आरोपी और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डीपी यादव के बेटे विकास यादव ने एक सादे समारोह में शादी रचाई है. नितीश कटारा हत्याकांड में विकास को 25 साल के सश्रम कारावास की सजा हुई और वह इसमें से 23 साल की अवधि जेल में गुजार चुके हैं. फिलहाल वह अपनी बीमार मां की सेवा के लिए जेल से पैरोल लेकर बाहर हैं और मां की इसी बीमारी में उनकी सेवा के लिए विकास ने शादी भी रचाई है.

इस संबंध में उन्होंने कोर्ट में हलफनामा दिया है. करीब 54 साल के विकास यादव साल 2002 में हुए इस वारदात के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार होकर जेल चले गए थे. उनकी सजा के अभी दो साल बाकी है. पुलिस के मुताबिक नितीश कटारा हत्याकांड में विकास यादव की सजा साल 2027 में पूरी होने वाली है. इससे पहले विकास ने अपनी मां उमलेश देवी की बीमारी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से पैरोल की मांग की थी.

छह महीने से पैरोल पर हैं विकास

इसके बाद कोर्ट ने शर्तों के साथ 24 अप्रैल को विकास को कुछ शर्तों के साथ 4 सप्ताह के लिए जमानत दे दिया था. इस दौरान मुख्य शर्त यह थी कि विकास पैरोल अवधि में गाजियाबाद से बाहर नहीं जाएंगे. हालांकि बाद में उनकी पैरोल अवधि बढ़ती रही है. फिलहाल वह 6 महीने से पैरोल पर हैं. विकास यादव ने अपनी मां की सेवा के लिए ही शादी रचाई है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पहले विकास की शादी फिरोजाबाद स्थित सुगर मिल में होनी थी, लेकिन कोर्ट की शर्तों की वजह से यह शादी गाजियाबाद स्थित घर में हुई है.

बहन का प्रेमी था नितीश कटारा

बता दें कि विकास यादव की बहन भारती और नितीश कटारा गाजियाबाद के एक कॉलेज में एक साथ पढ़ाई करते थे. इसी पढ़ाई के दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया था. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन डीपी यादव और उनके परिवार के लोगों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. संयोग से फरवरी 2002 में गाजियाबाद में आयोजित समारोह में भारती अपने परिवार के साथ पहुंची थी और इस शादी में नितीश कटारा भी आया हुआ था. इस दौरान दोनों को एक साथ बात करते हुए विकास की बुआ के बेटे विशाल ने देख लिया. उसने तत्काल विकास को बताया और फिर विकास और विशाल ने उसी समारोह में से ही नितीश को अगवा कर लिया था.

2002 से ही जेल में हैं विकास यादव

बाद में नितीश का शव अधजली अवस्था में मिला था. पोस्टमार्टम में पता चला कि पहले उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई और बाद में पेट्रोल छिड़ककर उसकी लाश को जलाने की कोशिश हुई थी. नितीश की मां ने मामले की मजबूत पैरवी की. इसमें लोवर कोर्ट ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए तीनों आरोपियों विशाल यादव, विकास यादव और उनके ड्राइवर सुखदेव को 2008 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हालांकि बाद में विकास ने हाईकोर्ट में अपील किया तो सजा कम कर 25 साल कर दिया गया. चूंकि विकास की गिरफ्तारी साल 2002 में ही हो गई थी, इसलिए अब तक वह 23 साल की अवधि जेल में काट चुके हैं.

कौन हैं हर्षिका हैं, जिनसे हुई विकास की शादी

पूर्व राज्य मंत्री डीपी यादव के भतीजे सत्येंद्र यादव के मुताबिक विकास की शादी फिरोजाबाद के इटौली गांव में रहने वाले उदयराज सिंह की बेटी हर्षिका से हुई है. उदयराज सिंह शिकोहाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के रिश्ते में वह भतीजे भी हैं. वहीं उनकी बेटी हर्षिका शिकोहाबाद स्थित ओम डिग्री कॉलेज से स्नातक कर एमसीए की पढ़ाई कर रही हैं. इसके अलावा वह इंटर कॉलेज में टीचर भी है.