‘पढ़ने-लिखने की जरूरत नहीं, सब आउटसोर्सिंग हो गया’….ऐसा क्यों बोलें बृजभूषण शरण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि 'पढ़ने-लिखने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि नौकरियों में सब कुछ आउटसोर्सिंग हो गया है'. अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा के केंद्र में बना हुआ है.

फिर चर्चा में बृजभूषण शरण सिंह Image Credit:

अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुरुवार यानी 2 अक्टूबर को कन्नौज विजयादशमी के एक कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा में बना हुआ है.

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पढ़ने-लिखने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि नौकरियों में सब कुछ आउटसोर्सिंग हो गया है’. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके सोशल मीडिया पर शिक्षा और रोजगार के महत्व को लेकर सवाल उठने लगा है.

अपने जीवनशैली को लेकर क्या बोलें बृजभूषण सिंह

कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी शानदार जीवनशैली का भी जिक्र किया. उन्होंने गर्व के साथ कहा कि मैं किराए के हेलिकॉप्टर से नहीं बल्कि अपने खरीदे हुए हेलिकॉप्टर से आया हूं. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि सफलता पाने के लिए हमेशा सफल लोगों के साथ रहो.

बृजभूषण सिंह के बयान पर लोग हैरान

उनके इस बयान को जहां कुछ लोगों ने उनकी आत्मविश्वास भरी शख्सियत से जोड़ा, वहीं कई लोगों ने इसे अहंकार भरा और युवाओं को गुमराह करने वाला बताया. फिलहाल लोग बृजभूषण शरण सिंह के पढ़ाई-लिखाई की जरूरत नहीं क्योंकि नौकरियां आउटसोर्सिंग पर आधारित हो गई है पर हैरान है.

पहले भी चर्चा में रहे हैं बृजभूषण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह पहले भी अपने बयानों और कार्यों को लेकर चर्चा में रहे हैं. गोंडा से छह बार सांसद रहे बृजभूषण कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे कई बार विवादों में घिर चुके हैं. उनके इस ताजा बयान ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.