मेरठ में वकीलों का तांडव, बीच चौराहे पर कार चालक को बरसाए थप्पड़; पुलिस भी लाचार
मेरठ कमिश्नरी चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लगभग आधा दर्जन वकील एक कार चालक को घेरकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे हैं. जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बेबस दिख रहे हैं. यह पूरा विवाद एक वकील के स्कूटर से मामूली टक्कर के बाद हुआ.

मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर शुक्रवार को वकीलों का तांडव देखने को मिला, जब एक कार चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. एक मामूली टक्कर के बाद आक्रोशित वकीलों ने चालक को थप्पड़ों से पीटा, जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बेबस दिखे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कमिश्नरी चौराहे पर बलेनो कार सवार एक युवक की गाड़ी मामूली रूप से स्कूटी से टकरा गई. स्कूटी पर अधिवक्ता सवार थे, जिन्होंने टक्कर के बाद मौके पर अपने साथी वकीलों को बुला लिया. देखते ही देखते कई अधिवक्ता वहां जमा हो गए. इसके बाद सभी ने कार चालक को घेरकर पीटना शुरू कर दिया.
वकीलों ने युवक घेरा, जमकर बरसाएं थप्पड़
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफेद कलर की बलेनो कार UP-15CF 2900, को लगभग आधा दर्जन वकील घेरे हुए हैं. साथ ही कार के ड्राइवर को जमकर पीट रहे हैं. इस दौरान तीन पुलिसकर्मी हमलावर वकीलों को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन पर किसी का असर नहीं होता. वकील लगातार युवक को थप्पड़ मारते नजर आए.
ये भी पढ़ें- मिल गए बड़े संकेत! यूपी को जल्द ही मिलने वाला है नया BJP प्रदेश अध्यक्ष
आखिर में पुलिसकर्मी युवक को बचाकर सुरक्षित कार में बैठाने की मशक्कत करते रहे, लेकिन एक-दो वकील इधर-उधर से युवक पर थप्पड़ चलाते रहे. जैसे तैसे पुलिस ने युवक को कार में बैठाया, लेकिन जब वह जाने लगा तो वकील कार के सामने खड़े हो गए. इस दौरान सड़कर पर जमकर हंगामा देखने को मिला.
मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि कार चालक स्थानीय होटल कारोबारी का बेटा है. मामूली टक्कर के बाद जो विवाद शुरू हुआ, वह देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया और सार्वजनिक स्थान पर जमकर हंगामा हुआ. काफी मशक्कत के बाद युवक वहां से जा पाया. फिलहाल, वायरल वीडियो को लेकर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.