बाइक पर घूम रहे थे गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड, गांव वालों ने पकड़ते ही किया कुछ ऐसा…

गोंडा के बुधनी बाजार में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका मोटर साइकिल से घूम रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन दोनों को पकड़ लिया. फिर दोनों परिवारों की आपसी सहमति से गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की गांव के ही राम मंदिर में शादी करा दी गई.

घूम रहे GF-BF की गांव वालों ने करा दी शादी

उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक अजब-गजब वाकया सामने आया है. यहां बाइक पर प्रेमी-प्रेमिका घूमने निकले थे. गांव वालों ने जब दोनों को एक साथ संदिग्थ परिस्थितियों में देखा तो पहले उन्हें रोका. फिर उनकी तुरंत ही शादी करा दी. अब सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, गोंडा के बुधनी बाजार में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर बैठाकर घूमा रहा था. गांव के लोगों ने जब देखा तो वह प्रेमिका को आनन फानन में मोटरसाइकिल से लेकर के उसके गांव के किनारे छोड़ने के लिए पहुंचा था. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और दोनों को परिवार के बारे में इसकी जानकारी दी.

लड़की पक्ष दर्ज कराना चाहता था केस

ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान लड़की पक्ष वाले थाने में लड़के के खिलाफ तहरीर देने की बात करने लगे. उन्हें बेहद समझाया-बुझाया गया. फिर कहीं जाकर वे शादी को मान गए. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका को गांव के ही राम मंदिर में ले जाकर शादी करा दी गई. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाई और लड़की वहीं से अपने ससुराल चली गई.

भगवान राम और देवी सीता को साक्षी मानकर की शादी

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों मंदिर के बाहर खड़े हुए हैं. प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक दूसरे को जयमाला पहना रहे हैं. फिर प्रेमी अपने हाथ में सिंदूर लेकर प्रेमिका के माथे पर सिंदूर लगता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद दोनों मंदिर के अंदर पहुंचते हैं. यहां वे भगवान राम और देवी सीता के साथ-साथ अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

दोनो परिवारों की ली गई सहमति: प्रधान

यह घटना खोडारे थाना अंतर्गत गांवर गांव की है. यहां के प्रधान ओंकार गुप्ता ने बताया कि 19 साल के सोनू मौर्या और खम्हरिया गांव की निशा मौर्या के बीच आपस में प्रेम संबंध था. दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल पर बैठकर घूम रहे थे. इसके बाद गांव वालो ने उन्हें रोक लिया और परिजनों को जानकारी दी गई. फिर दोनों परिवारों की आपसी सहमति से शादी करा दी गई. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

(रिपोर: राजकुमार/ गोंडा)