39 करोड़ का बीमा कराया, फिर दुर्घटना में मौत दिखाकर दाखिल किया क्लेम; ऐसे हुआ ठगी का खुलासा
भूपा हेल्थ एंश्योरेंस कंपनी ने हापुड़ में एक युवक के खिलाफ ठगी और संदिग्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि इस युवक ने पहले पिता के नाम 39 करोड़ का बीमा कराया और फिर दुर्घटना में मौत दिखाकर क्लेम लेने की कोशिश की. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने से शक हो गया. इसके बाद कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराया है.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ठगी का एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. इस घटना में एक युवक ने पहले अलग अलग कंपनियों से अपने पिता के नाम 39 करोड़ का बीमा कराया और फिर दुर्घटना में मौत दिखाकर क्लेम दाखिल कर दिया. कुछ कंपनियों से आरोपी ने एक करोड़ का क्लेम ले भी लिया. इसी दौरान एक कंपनी को शक हुआ और मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद कंपनी के एजेंट ने आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को मोदीनगर रोड से अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस में भूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने हापुड़ कोतवाली में तहरीर दी थी. आरोप लगाया कि मेरठ के गंगानगर निवासी फोटोग्राफर विशाल कुमार ने धोखाधड़ी की है. उसने बीमाधारक मुकेश सिंघल के नाम पर यह ठगी की है. उन्होंने बताया कि आरोपी विशाल ने मृतक मुकेश सिंघल के नाम भूपा के अलावा टाटा एआईजी, मैक्स लाइफ, टाटा एआईए, आदित्य बिड़ला, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स लाइफ सहित कई कंपनियों से बीमा कराया था. इसमें उन्होंने अपनी सालाना आय 12 से 15 लाख रुपये बताया था.
ऐसे खुला मामला
वहीं, अपने पिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद उन्होंने बीमा क्लेम करीब 39 करोड़ रुपये का दाखिल कर दिया. इसमें बताया कि 27 मार्च 2024 की दोपहर उनके पिता मुकेश सिंघल गढ़ गंगा से लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए थे. उन्हें मेरठ के अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. जबकि अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड में यह दुर्घटना रात के समय हुई बताई गई थी. संजय कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि इस दुर्घटना में जो चोटें विशाल ने बताईं थी, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मैच नहीं हो रही थीं.
क्लेम के लिए पिता की हत्या का अंदेशा
संजय ने पुलिस को दिए शिकायत में अंदेशा जताया है कि विशाल ने बीमा क्लेम की इतनी बड़ी राशि हासिल करने के लिए अपने पिता की हत्या की है और धोखाधड़ी कर क्लेम हासिल करने का प्रयास किया है. इस शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस ने मोदीनगर रोड से विशाल और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्होंने कुछ कंपनियों से करीब एक करोड़ का क्लेम ले भी लिया है.