पिस्टल गर्ल के 150 शिकार, पुलिसवाले भी फंसे… महंगे शौक ने अंशिका को बनाया ‘लेडी डॉन’

गोरखपुर में 20 जनवरी को दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अंशिका नाम की युवती को गिरफ्तार किया था. अब अंशिका के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. उसपर तकरीबन 150 लोगों की ब्लैकमेलिंग का आरोप लग रहा है. इसमें कई पुलिस वाले भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि महंगे शौक ने अंशिका को अपराधी बना दिया था.

लेडी डॉन अंशिका

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से गोली चल गई, जो एक युवक के पेट में जा लगी. युवक को आनन-फानन में गोरखपुर एम्स में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत दो और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह मामला गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया का है.

अंशिका नाम की एक युवती अपने दोस्तों के साथ एक मॉडल शॉप पर सड़क किनारे ही बर्थडे मना रही थी. इस दौरान उसका एक परिचित युवक अपने दोस्तों के साथ वहां आ पहुंचा. युवती के साथ युवक की कहासुनी हो गई. देखते ही देखते युवती ने गुस्से में आकर पिस्तौल निकाल कर युवक पर तान दिया. इस बीच छीना-झपटी में गोली चल गई, जो युवक के ड्राइवर को लग गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. युवक का एम्स में इलाज चल रहा है. लोगों ने युवती और उसके दो साथियों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

अंशिका के थे महंगे शौक, परिवार से बना ली थी दूरी

अंशिका मूल रूप से गोरखपुर के हरपुर बुदहट की रहने वाली है. वह गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सिंघानिया में किराए के कमरे में रहती है. अंशिका को महंगे शौक, अच्छा रहन-सहन और दोस्तों के साथ घूमने फिरने का शौक है. इसके चलते उसने अपने परिवार से दूरी बना ली है. अंशिका को दोस्तों के साथ समय बिताना, नए-नए मोबाइल फोन खरीदना और महंगे कपड़े पहनने बेहद पसंद है.

युवक और अंशिका में क्यों हुई बहस

युवक विशाल को शक था कि अंशिका उसकी पत्नी को अपने साथ घूमा रही है. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई. गुस्से में आकर अंशिका ने पिस्टल निकाल लिया था. फिर छीनाझपटी में गोली चल गई. एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान अमिताभ निषाद के रूप में हुई है. वह खोराबार थाना क्षेत्र की जंगल सिकरी बाईपास का रहने वाला है. वह एक नर्सिंग होम के मैनेजर का ड्राइवर है.

अंशिका को उसके महंगे शौक ने अपराधी बना दिया था

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि अंशिका को उसके महंगे शौक ने अपराधी बना दिया. पिछले 3 महीने पहले अंशिका पर थार चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है तब से पुलिस उसे ढूंढ रही थी. ब्लैकमेलिंग केस में भी अंशिका का नाम सामने आ रहा है. चर्चा है कि अंशिका सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बात कर अंशिका उन्हें फंसाती थी. फिर न्यूड होकर वीडियो कॉल करती. उसे रिकॉर्ड कर लेती थी. इसके बाद उनसे पैसे वसूलती थी. उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो की बरामदगी की खबर भी आ रही. वह तकरीबन 150 लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है. उसके शिकार में कई पुलिस वाले भी शामिल हैं.

एसपी सिटी ने क्या बताया?

एसपी सीटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 20 जनवरी की शाम को थाना कैंट के अंतर्गत चौकी इंजीनियरिंग कॉलेज को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों में आपस में विवाद हो गया है. इसमें एक महिला की तरफ से गोली चलाई गई थी, जो एक युवक को लग गई थी, जिससे वह घायल हो गया था. इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.