मुरादाबाद में हिन्दू सहेली को जबरन पहनाया बुर्का, धर्मांतरण का आरोप: पांच के खिलाफ FIR
मुरादाबाद में एक हिन्दू युवती को जबरन बुर्का पहनाया गया, जब वह सहेलियों के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इस दौरान उसपर धर्मांतरण का दबाव भी बनाने का आरोप है. पुलिस ने पांच मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. घटना का वीडियो वायरल है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मुरादाबाद की तहसील बिलारी की साहुकुंज कालोनी में कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली लड़कियों का एक वीडियो वायरल है. इसमें 5-6 मुस्लिम लड़कियां एक हिंदू लड़की को रास्ते में ही बुर्का पहना रही हैं. पुलिस ने पांच मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. कोचिंग सेंटरों के माहौल को लेकर भी शिकायतें हैं. वहीं SDM ने भी मामले पर संज्ञान लिया है.
थाना बिलारी पुलिस से देवेश चौधरी द्वारा शिकायत की गई है कि उसकी बहन को पांच मुस्लिम लड़कियों द्वारा जबरन बुर्का पहनाया गया. साथ ही मुस्लिम धर्म अपनाने को विवश किया. ये एक साजिश है इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. ये सभी लड़कियां थाना क्षेत्र की साहुकुंज कालोनी के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं.
SHO को जांच के लिए बोला गया- SDM
साहुकुंज कालोनी में रहने वाले लोगों ने SDM बिलारी से कोचिंग सेंटरों की शिकायत कर इन्हें बंद कराने की मांग की. आरोप लगाया कि कोचिंग सेंटर में पढ़ने आने वाले लड़के लड़कियों से कालोनी का माहौल खराब हो रहा है. वहीं, SDM बिलारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने कालोनी में संचालित कोचिंग सेंटरों को लेकर भी एक प्रार्थना पत्र दिया.
साथ ही SDM ने वायरल वीडियो के संबंध में कहा, ‘मैं अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा हूं. लेकिन क्षेत्राधिकारी और SHO को जांच के लिए बोला गया है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.’ उधर वीडियो वायरल होने के बाद से कोचिंग सेंटर बंद है. जबकि और कोचिंग सेंटर चलते मिले. पुलिस कोचिंग सेंटर की भी पड़ताल में जुटी है.
कालोनी का बुरा हाल, आए दिन होती है लड़ाई
एंबीशन कोचिंग सेंटर के स्वामी ने बताया कि वायरल वीडियो इसी कालोनी के किसी और सेंटर की है. ये नहीं पता किसकी है कुछ दिन पहले की है. लेकिन जो है वो गलत है. हमारे यहां भी स्टूडेंट पढ़ने आते हैं लेकिन जब वो जाते हैं तो हम बाहर तक देखने आते हैं. यहां बाहर के बच्चे भी आ जाते हैं .कैसे पता लगे कहां के बच्चे हैं. बाहरी बच्चे ज्यादा उधम मचाते हैं.
कालोनीवासियों का कहना है कि जबसे से कोचिंग सेंटर खुले हैं यहां का माहौल खराब हो गया. लड़के-लड़कियां अमर्यादित तरीके से कालोनी में इधर उधर नजर आते हैं, माता-पिता को कुछ नहीं पता. आए दिन लड़के आपस में लड़ते हैं. कट्टे तमंचे निकाल लेते हैं कोई कुछ कहता है तो उससे भी लड़ने को तैयार रहते हैं. बहुत बुरा हाल है.
