‘नपुंसक है मेरा डॉक्टर पति’, 2 महीने में भी नहीं बना पाया संबंध; टीचर पत्नी ने कर दी पुलिस कंप्लेंट

गोरखपुर में एक टीचर ने अपने डॉक्टर पति पर नपुंसकता छिपाकर शादी करने का आरोप लगाया है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि शादी के दो महीने बाद भी पति ने संबंध नहीं बनाए. अब पति और ससुर पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शिक्षिका व उसकी बहनों का ऑनलाइन उत्पीड़न करने का आरोप है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गोरखनाथ थाना, गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपने डॉक्टर पति और ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. इसमें बताया कि उसका पति नपुंसक है. शादी के बाद बीते दो महीनों में वह एक बार भी संबंध नहीं बना पाया. यहां तक कि उसे सुहागरात के नाम से भी डर लगता है. लेकिन अब आरोपी और उसके पिता ने एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके लिए और उसकी बहनों के लिए अश्लील बातें कही है.

पीड़िता की तहरीर पर गोरखपुर की गोरखनाथ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़िता ने बताया कि वह एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं. दो महीने पहले ही नवंबर 2025 में उसकी शादी गोरखनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाले दांतों के एक डॉक्टर से हुई थी. आरोपी पति और उसके पिता ने तथ्यों को छिपाकर शादी तो कर ली, लेकिन सुहागरात के वक्त ही उसके पति की पोल खुल गई. पहली ही रात वह सुहाग की सेज पर अपने पति का इंतजार कर रही थी, लेकिन उस दिन उसने बहाना बनाया और संबंध बनाने से इनकार कर लिया.

20 दिन बाद ही आ गई मायके

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह करीब 20 दिनों तक ससुराल में रही और रोज उसने पति के करीब जाने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह छिटक कर दूर भाग जाता था. पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में उसने अपने पति से पूछा तो पहले तो उसने इधर उधर की बात की और फिर मान गया कि वह नपुंसक है. वह संबंध बनाने में सक्षम नहीं है. यह सुनकर तो उसके पैरों तले जमीन सरक गई. उसने पूरी बात अपने मायके वालों को बताई और उन्हें बुलाकर अपने मायके आ गई.

अब बदनाम करने की कोशिश

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि एक जनवरी को उसकी बहन ने फोन किया था. बताया कि फेसबुक पर कोई उसके बारे में अश्लील बातें कर रहा है. इस आईडी से केवल उसके बारे में ही नहीं, बल्कि उसकी बहनों के बारे में भी कई गंदी बातें कहीं गई थीं. पड़ताल करने पर पता चला कि यह हरकत किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति और ससुर की है. यही नहीं, आरोपियों ने अलग अलग नंबरों से उसे गंदे मैसेज भी भिजवाए. गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.