शॉकिंग! हंसते-हंसते गिर पड़ा डॉक्टर, तुरंत हो गई मौत, वीडियो हुआ वायरल

सहारनपुर में डॉक्टर मनोज मित्तल घर का सामान लेने पास की किराना दुकान पर पहुंचे थे. इस दौरान वह दुकानदार से हंसते हुए बात कर रहे थे. सामान्य भी लग रहे थे. लेकिन इस बीच वह अचानक जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

दुकान पर खड़े-खड़े गिरा डॉक्टर, मौत

सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी में रहने वाले 46 वर्षीय डॉक्टर मनोज मित्तल की गुरुवार रात अचानक मौत हो गई. डॉक्टर मनोज मित्तल पेशे से चिकित्सक थे. सहारनपुर में ही अपनी प्रैक्टिस कर रहे थे. वह परिवार के साथ यहीं रहते थे. उनकी अचानक हुई मौत से कॉलोनी, मरीजों और पैतृक गांव भूरी बांस (नकुड़ क्षेत्र) में शोक की लहर दौड़ गई.

हंसते-हंसते गिरे और चली गई जान

जानकारी के अनुसार गुरुवार यानी 08 जनवरी रात करीब सवा आठ बजे डॉक्टर मनोज मित्तल घर का सामान लेने पास की किराना दुकान पर पहुंचे थे. इस दौरान वह दुकानदार से हंसते-बात करते हुए सामान ले रहे थे. पूरी तरह सामान्य नजर आ रहे थे. इसी दौरान अचानक वह वहीं खड़े-खड़े जमीन पर गिर पड़े.

घटना का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने

घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें उठाने और मदद करने की कोशिश की. लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी. प्राथमिक जानकारी के अनुसार डॉ. मनोज मित्तल की मौत हार्ट फेल होने से बताई जा रही है. इस पूरी घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान डॉक्टर मनोज मित्तल हंसते-बात करते दिखाई देते हैं. कुछ ही पलों में अचानक गिर पड़ते हैं. इसके बाद उठ नहीं पाते हैं.

वीडियो देख स्तब्ध हैं लोग

वीडियो देखने के बाद लोग स्तब्ध हैं कि कैसे सामान्य बातचीत के बीच अचानक जिंदगी थम गई. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद परिवार के लोग उनके शव को पैतृक गांव भूरी बांस लेकर रवाना हो गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. डॉक्टर मनोज मित्तल अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों का परिवार छोड़ गए हैं. बता दें पिछले 3 सालों से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. अचानक से लोगों के गिरने फिर मौत हो जाने के इन मामलों अब तक कोई ठोस कारण नहीं मिल पाया है.