बरेली में हिंसा, लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन… पूरे यूपी में ‘I Love Muhammad’ पर विवाद

कानपुर में शुरू हुआ ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद अब पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गया है. जुमे की नमाज के बाद बरेली में हिंसा और पथराव हुआ, जबकि लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन कई जिलों में अलर्ट पर है.

पूरे यूपी में 'I Love Muhammad' पर विवाद

कानपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान शुरू हुआ ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद अब पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गया है. शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद यह और आक्रामक रुप धारण कर लिया है. बरेली में इस दौरान हिंसा की घटना सामने आई. वहीं, लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.

‘I Love Muhammad’ पोस्टर को लेकर बरेली, लखनऊ के अलावा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद समेत यूपी के कई जिलों में बवाल मचा है. बरेली में जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग हाथों में ‘I Love Muhammad’ की तख्तियां लिए सड़कों पर निकल आएं. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया.

बरेली में नमाज के बाद पुलिस पर पथराव, हिंसा

बरेली में जुमे के नमाज के बाद हिंसा प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान पुलिस पर पथराव हुए, जिसके बाद माहौल तनाव जैसा हो गया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ने पड़े. जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

इस हिंसा की वजह मौलाना तौकीर रजा की ओर से पोस्टर के समर्थन में एक रैली का आह्वान करना था. मौलाना तौकीर ने नवाज के बाद इस्लामिया ग्राउंड से कलक्ट्रेट तक मार्च निकाल कर राष्ट्पति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन देने का ऐलान किया था.

लखनऊ में उज़्मा परवीन की अगुवाई में प्रदर्शन

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी शुक्रवार को जुमे के दिन मुस्लिम महिलाओं की ओर से प्रदर्शन किया गया. मुस्लिम महिलाएं I Love Muhammad के पोस्टर लेकर चौक स्थित ऐतिहासिक रूमी गेट पर पहुंची थी. यह प्रदर्शन सोशलिस्ट उज़्मा परवीन की अगुवाई में की गई. उज़्मा परवीन का कहना है हम अपने अल्लाह से मोहोब्बत करते है. जो मुकदमा कानपुर में लिखा गया है, उसे वापस लिया जाए.

कानपुर से जन्मा ये विवाद पूरे यूपी में फैल गया है. आज भी I love Mohammad मामले में विरोध के बीच जुम्मे की नमाज को लेकर शहर में अलर्ट घोषित किया गया था. शहर काजी ने भी शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही मुकदमे के वादी ने भी कहा, ‘पोस्टर को लेकर विरोध नहीं था. गलत जगह लगाने का विरोध था.’

फिरोजाबाद और मुरादाबाद में प्रशासन अलर्ट

फिरोजाबाद में भी इसको लेकर विवाद हुआ था. वहीं, जुम्मे की नमाज को लेकर शुक्रवार को शहर की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही. कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए. एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में फुट मार्च कर स्थिति का जायज़ा लिया.

वहीं, बरेली में हुए हंगामे और पथराव के मद्देनजर मुरादाबाद में प्रशासन फूल अलर्ट में है. एसएसपी सतपाल अंतिल सड़क पर फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं. खासकर जो मुस्लिम बाहुल्य इलाके हैं. स्वाट टीम के साथ कई थानों की फोर्स के साथ फ्लैगमार्च किया जा रहा है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी मौजूद हैं.

अब आगरा भी पहुंच गया पोस्टर विवाद

ये पोस्टर विवाद अब आगरा तक भी पहुंच गया है. गुरुवार को शहर के हरीपर्वत, मंटोला और वजीरपुरा इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए, जिससे स्थानीय लोगों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. मंटोला क्षेत्र में जब पुलिस ने इन पोस्टरों को हटाने का प्रयास किया तो लोगों ने इसका विरोध किया. हालांकि, पुलिस ने माहौल के शांत कर दिया.