सहारनपुर: जामा मस्जिद के बाहर युवक ने दिखाया ‘I Love Mohammad’ पोस्टर, घसीटती ले गई पुलिस
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 'I Love Mohammad' के पोस्टर को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसको लेकर अब पुलिस भी अलर्ट है. सहारनपुर में एक युवक ने मस्जिद के बाहर ऐसा ही पोस्टर दिखाया. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

उत्तर प्रदेश में ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर वाला विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सहारनपुर में जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को ऐसा ही पोस्टर दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उससे पोस्टर छीने और घसीटते हुए थाने ले गई. फिलहाल, वह युवक पुलिस की हिरासत में है.
इस घटना से कुछ देर के लिए आसपास का माहौल संवेदनशील हो गया, हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को शांत कर दिया. अधिकारियों का मानना है कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर अचानक इस तरह का प्रदर्शन कानून-व्यवस्था के लिहाज से गंभीर हो सकता है. नमाज को लेकर पहले से ही पूरे जनपद में अलर्ट घोषित किया गया था.
युवक बोला-हम मोहब्बत जाहिर नहीं कर सकते?
दरअसल, सहारनपुर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में लोग जुमे की नमाज अदा कर बाहर निकल रहे थे. इस दौरान एक युवक ने अचानक अपनी जेब से ‘I Love Mohammad’ लिखा पोस्टर निकाला और दोनों हाथों में उठाकर उसे दिखाने लगा. जैसे ही पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने जब युवक से पूछा कि उसने इस तरह पोस्टर क्यों उठाए, तो उसने साफ कहा, ‘क्या हम अपने मोहम्मद से मोहब्बत जाहिर नहीं कर सकते?’ युवक का यह जवाब पुलिस अधिकारियों को चौंकाने वाला जरूर था, लेकिन प्रशासन फिलहाल इस मामले को सतर्कता से देख रहा है.
घटना की जानकारी नहीं- मस्जिद के मौलाना
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर कल रात से ही पुलिस पैदल गश्त कर रही थी. लोगों को भरोसा दिलाने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. करीब 1500 पुलिसकर्मी पूरे जिले में संवेदनशील इलाकों में तैनात किए गए हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक को डिटेन किया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी. वहीं, जब जामा मस्जिद के मौलाना सैयद अरशद गोरा से युवक की हरकत पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है.’