जालौन के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान राख; एक घंटे देरी से पहुंची दमकल

जालौन के एट में एक फर्नीचर कारखाने में भीषण आग लग गई, लाखों रुपये का नवनिर्मित फर्नीचर जलकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए दमकल एक घंटे देरी से पहुंची. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, पर भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है.

जालौन: एट फर्नीचर कारखाने में भीषण आग

जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुरानी कोतवाली के पास स्थित एक फर्नीचर कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही कारखाने में रखा नवनिर्मित फर्नीचर धू-धू कर जलने लगा और ऊंची उठती लपटें दूर तक दिखाई देने लगी. आग की भयावहता को देखते हुए इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार, एट कस्बा निवासी मौसम अली का पुरानी कोतवाली के पास फर्नीचर का कारखाना है. कारीगर फर्नीचर बनाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे कारखाने में आग लग गई. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लकड़ी के फर्नीचर को जलाते हुए तेजी से फैलती चली गई.

एक घंटे की देरी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

आग लगते ही कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. सभी ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग की तेज लपटें और घना धुआं देख इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बाल्टियों और पाइप के सहारे आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया.

घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. करीब एक घंटे की देरी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो सके.

लाखों रुपए मूल्य का नवनिर्मित फर्नीचर जलकर खाक

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कारखाने में रखा लाखों रुपए मूल्य का नवनिर्मित फर्नीचर जलकर खाक हो गया. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. एट कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस व दमकल विभाग द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.