संतकबीरनगर में दो बहनों से सरेराह छेड़खानी, विरोध करने पर एक के पीठ पर दूसरे के हाथ में गोदा चाकू
संतकबीरनगर में दो दलित बहनों से दिनदहाड़े छेड़खानी की घटना घटी है. आधार अपडेट कराने जा रही दोनों बहनों को युवक ने पहले रोका. उसके साथ बदसलूकी की, इस दौरान जब दोनों ने विरोध किया तो उसपर जानलेवा हमला किया गया. एक के पीठ पर और दूसरे के हाथ पर चाकू से वार किया गया.
संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पौली बाजार जा रही दो सगी बहनों के साथ न केवल सरेराह छेड़खानी की गई, बल्कि विरोध करने पर उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया गया. पीड़िता की मां ने धनघटा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने SC/ST एक्ट में FIR दर्ज किया है.
घटना शनिवार दोपहर करीब 1:20 बजे की है. बताया जा रहा है कि महुली थाना क्षेत्र की रहने वाली दो सगी बहनें पौली बाजार में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने जा रही थी. जैसे ही वे दौलतपुर नदी पार कर आगे बढ़ीं, पहले से घात लगाकर बैठे आकाश मधेशिया, जो रीठी जोत का रहने वाला है, उनका रास्ता रोक कर अभद्रता की.
जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी दी
परिजनों की ओर से थाने में दी गई शिकायत में आरोप है कि आकाश ने युवतियों के साथ अभद्रता की और उन्हें जबरन खींचने की कोशिश की. जब दोनों बहनों ने डटकर मुकाबला किया और शोर मचाया, तो बौखलाए आरोपी ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में युवतियां बाल-बाल बचीं, हालांकि, दोनों चाकू लगने से घायल हुई हैं.
आरोपी ने एक बहन के पीठ पर और दूसरे के हाथ पर चाकू से वार किया. इसके बाद आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया. पीड़िता की मां ने धनघटा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में BNS और SC/ST एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया.
बेटी की शादी तय हो चुकी है, मां ने रोते हुए बताया
पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति का है और बेहद गरीब है. मां ने रोते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो चुकी है. इस घटना के बाद से न केवल बेटियां सहमी हुई हैं, बल्कि पूरा परिवार सदमे में है. ग्रामीणों में भी इस दुस्साहसिक वारदात को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.
