‘साहब इच्छा मृत्यु दे दो’…. बेटे से तंग आकर बुजुर्ग मां-बाप ने डीएम से मांगी मौत

कन्नौज में 80 साल के बुजुर्ग दंपति हाथ में इच्छा मृत्यु का पोस्टर लेकर डीएम के दरबार में पहुंचे. फिर रो-रो कर न्याय और मदद की गुहार लगाने लगे. उन्होंने बताया उनका खुद का बेटा उनकी जान का दुश्मन बन चुका है. ऐसे में तंग आकर वह डीएम से इच्छा मृत्यु की गुहार लगा रहे हैं.

बुजुर्ग मां-बाप ने मांगी मौत

जिस बेटे को अपने मां-बाप के बुढ़ापे की लाठी बनना था. अब उसी से परेशान होकर कन्नौज में एक बुजुर्ग मां-बाप ने डीएम ऑफिस पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह मामला हसेरन क्षेत्र के ग्राम भूड़पूर्वा गांव का है.

बुजुर्ग दंपति, जो तकरीबन 80 साल के होंगे, चलने में भी असमर्थ थे. वह हाथ में इच्छा मृत्यु का पोस्टर लेकर डीएम के दरबार में पहुंचे. फिर रो-रो कर न्याय और मदद की गुहार लगाने लगे. उन्होंने बताया कि उनका खुद का बेटा उनकी जान का दुश्मन बन चुका है.

पत्रकारों से बात करते हुए बुजुर्ग ने रो रो कर बताया कि जिस बेटे को बड़ी मिन्नतों के पैदा किया. कर्ज लेकर लिखाया पढ़ाया और अच्छी नौकरी दिलवाई. उसी बेटे उनका सहारा बनाने के बजाय संपत्ति के लिए जान का दुश्मन बन गया.

तीसरा बेटा बन गया है जान का दुश्मन

बुजुर्ग ने बताया कि उनके 3 बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम अनिल है, बीच के बेचे का नाम शिवानंद है. वहीं, तीसरे बेटे का नाम देवेंद्र है. वह सिद्धार्थ नगर जिले में लेखपाल बन गया है. वह आए दिन दबंगई के चलते मेरी 30 बीघा से ज्यादा जमीन पर कब्जा करना चाहता है.

डीएम ने बुजुर्ग दंपति को मदद का दिया आश्वासन

बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि उनका सबसे छोटा बेटा अक्सर उनके साथ मार पीट करता है. इससे उनका जीना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि हम लोग यह इच्छा मृत्यु मांगने आए हैं. बता दें कि मामला सामने आने के बाद डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बुजुर्ग दंपति से मुलाकात की है. उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.