बीच सड़क पर पार्टी, झगड़ा हुआ तो परिचित को मार दी गोली; थार चोरी कर 3 महीने से फरार थी ये बर्थडे गर्ल
गोरखपुर में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस को तीन माह से जिस अंशिका सिंह की तलाश थार चोरी के मामले में थी, उसने ही विवाद के दौरान पिस्टल निकालकर गोली चला दी. झगड़ा अंशिका के एक परिचित के साथ उसकी पत्नी से संबंध को लेकर हुआ था. पुलिस ने अंशिका सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है.
उत्तर प्रदेश में सीएम सिटी गोरखपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान दो गुटों में झड़प हुई और इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर पिस्टल तान दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में छीना झपटी हुई और गोली चल गई. यह गोली पार्टी में मौजूद एक युवक को लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे गोरखपुर एम्स ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक एक युवती अपने दोस्तों के साथ कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया में सड़क पर बर्थडे मना रही थी. इस दौरान लड़की का एक परिचित अपने दो दोस्तों के साथ आया और उनके बीच कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इतने में युवती ने तैस में आकर अपना पिस्तौल निकाल लिया. इस दौरान छीना झपटी में गोली चल गई और वहां मौजूद युवक के ड्राइवर को लग गई. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
फायरिंग की आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके से युवती और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. बर्थडे गर्ल की पहचान अंशिका सिंह के रूप में हुई है. अंशिका पर तीन महीने पहले थार चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
इस लिए हुआ था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक अंशिका के परिचित युवक विशाल को शक था कि अंशिका उसकी पत्नी के साथ घूम रही है. इसी बात को लेकर इनके बीच झगडा हुआ था. इस घटना में घायल युवक की पहचान अमिताभ निषाद के रूप में हुई है. वह खोराबार थाना क्षेत्र की जंगल सिकरी बाईपास का रहने वाला है. वह एक नर्सिंग होम के मैनेजर का ड्राइवर है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.
