समलैंगिक संबंधों में बाधा बना पति, पत्नी ने 60 हजार में सुपारी देकर करा दी हत्या; हैरान कर देगी कहानी
फतेहपुर में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने समलैंगिक संबंधों में बाधा बन रहे पति की सुपारी देकर हत्या करा दी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी और उसकी प्रेमिका ने मिलकर 60 हजार में किलर हायर किया था. पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमिका और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. यह मामला समलैंगिक रिश्तों के चलते हुए एक जघन्य अपराध को दर्शाता है.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकर संक्रांति के दिन मिली सिरकटी लाश का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद मृतक की पत्नी ने ही सुपारी देकर अंजाम दिया है. इस घटना के पीछे भी मृतक की पत्नी के समलैंगिक संबंधों की बात सामने आई है. पुलिस ने प्राथमिक जांच में संबंधित तथ्य सामने आने के बाद आरोपी पत्नी, उसकी प्रेमिका और सुपारी किलर को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि इस मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है.
मामला फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले युवक सुमेर 13 जनवरी की रात खाना खाकर घर से ट्यूबवेल में सोने के लिए गया था. सुबह उसका सिर कटा शव मिला तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पहला शक मृतक की पत्नी पर ही हुआ. ऐसे में उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने वारदात कबूल करते हुए मामले का खुलासा कर दिया.
समलैंगिक संबंध की वजह से मर्डर
पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी रेनू देवी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला मालती देवी के साथ उसके करीब डेढ़ साल से समलैंगिक संबंध थे. मालती की तीन शादियां हुई थीं, लेकिन वह अपने तीनों पतियों को छोड़कर अपने एक बच्चे के साथ रहती थी. रेनू ने पुलिस को बताया कि एक बार उसके पति सुमेर ने दोनों को आपत्तिजनक हाल में देख लिया तो उनके मिलने पर रोक लगा दी.
60 हजार में हॉयर किया सुपारी किलर
ऐसे में उन दोनों ने भी एक साथ रहने का फैसला कर लिया, इसके लिए दोनों ने मिलकर सुमेर को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के मुताबिक इसी साजिश के तहत दोनों ने एक सुपारी किलर को हॉयर किया और सुमेर की मुखबिरी कर दी. इसके बाद सुपारी किलर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 13 जनवरी की रात सुमेर की ट्यूबवेल में सोते समय गला काटकर हत्या कर दी.
दो आरोपियों की तलाश में दबिश
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रेनू की निशानदेही पर मालती को अरेस्ट किया और फिर दोनों की निशानदेही पर सुपारी किलर जितेंद्र गुप्ता को अरेस्ट किया. पुलिस की पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि रेनू और मालती ने 60 हजार रुपये में सुपारी दी थी, लेकिन एडवांस के तौर पर उसे 8 हजार रुपये ही दिए. बाकी रकम बाद में देने को कहा था. पुलिस के मुताबिक अब जितेंद्र गुप्ता की निशानदेही पर उसके साथियों रामप्रकाश और मद्दू की तलाश हो रही है.
