फास्ट फूड के लिए गजब पागलपन! मैगी-पिज्जा खातिर बहन की अंगूठी बेचने पहुंच गया बच्चा
कानपुर में एक बच्चा मैगी, बर्गर, पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक की लत में अपनी बहन के सगाई की अंगूठी बेचने सर्राफा व्यापारी के यहां पहुंच गया. बच्चे की उम्र देखकर व्यापारी को दाल में कुछ काला लगा. ऐसे में उसने यह सूचना सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी.

कानपुर के काकादेव इलाके से एक हैरान करने वाली घटना आई है. यहां का रहने वाला एक 14 साल का बच्चा मैगी, बर्गर, पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक की लत अपनी बहन की अंगूठी बेचने सर्राफा व्यापारी के पास पहुंच गया. लड़का शहर के ही एक होटल कारोबारी का बेटा है.
बच्चा मैगी, बर्गर, पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक की लत को पूरा करने के लिए पहले भी घर से पैसे चुराता रहा है. लेकिन अब स्थिति घर की कीमती चीजों को चुराकर बेचने तक पहुंच गई. इसी कड़ी में वह 01 अक्टूबर यानी बुधवार को अपनी बहन की सगाई की अंगूठी लेकर शास्त्रीनगर स्थित एक सराफा दुकान पर पहुंच गया.
बच्चे का दावा-पिता की तबीयत खराब
बच्चा जब सराफा व्यापारी अजय वर्मा के यहां पहुंचा तो उसने दावा किया कि उसके पिता की तबीयत बेहद खराब है और दवाइयों के लिए रुपयों की सख्त जरूरत है. अजय वर्मा को बच्चे की बात पर शक हुआ. उन्होंने बच्चे को इंतजार करने को कहा और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सूचित किया.
बच्चा बनाता रहा बहाना
पदाधिकारियों ने बच्चे से से सवाल किए, लेकिन वह बार-बार बहाने बनाता रहा. फिर उसने एक अन्य युवक और महिला को भी बुलाया, लेकिन आधार कार्ड और अंगूठी के दस्तावेज मांगने पर वह जवाब नहीं दे सका. फिर एसोसिएशन ने बच्चे को पुलिस की चेतावनी देते हुए अपनी मां को बुलाने के कहा.
मां ने बेटे को लगाई फटकार
बच्चे की मां जब सर्राफा व्यापारी की दुकान पर पहुंचीं तो अंगूठी देखते ही वह स्तब्ध रह गईं. यह उनकी बेटी की सगाई की अंगूठी थी. उन्होंने बेटे को फटकार लगाई. इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी दुकान पर पहुंच गई, जिसके बाद बच्चे ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी.
व्यापारियों की सजगता से खुला मामला
पुलिस ने किशोर को प्यार से समझाया. भविष्य में ऐसी हरकतों से बचने की सलाह दी. किशोर की मां ने सराफा एसोसिएशन और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया, जिनकी सजगता ने परिवार की प्रतिष्ठा को बचाया. बच्चे की उम्र को देखते हुए व्यापारियों को दाल में कुछ काला होने का शक हुआ था.