बदल जाएगा कानपुर, ग्रेटर नोएडा की तरह बनेंगी बड़ी-बड़ी इमारतें, आई ऐसी योजना
कानपुर में भी ग्रेटर नोएडा की तरह औद्योगिक और नॉलेज पॉर्क बनाने के साथ-साथ ग्रेटर कानपुर विकसित करने की तैयारी चल रही है. उद्यमियों को इंडस्ट्रियल पार्क में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पार्क, मेडिसिन सिटी पार्क और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं, ग्रेटर कानपुर सिटी काफी हाईटेक होगा.

ग्रेटर नोएडा की तरह अब कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने शहर के औद्योगिक विकास की योजना पर काम शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 4 औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रेटर कानपुर सिटी के लिए 6400 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. प्रशासन की तरफ अब इसके लिए जमीनों के चुनाव करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है.
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने इस काम के लिए दो अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया. डॉ. रवि प्रताप सिंह और अजय कुमार जमीनों का चुनाव करेंगे. योजना के मुताबिक आउटर रिंग रोड और भीमसेन रेलवे स्टेशन के आसपास तीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे.
औद्योगिक क्षेत्र में होंगी ये सुविधाएं
कानपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से बनाए जाने वाले इन औद्योगिक क्षेत्रों में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पार्क, मेडिसिन सिटी पार्क और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क भी शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा नारामऊ में एक नॉलेज पार्क स्थापित किया जाएगा.
11 गांवों को मिलाकर बनेगा ग्रेटर कानपुर
प्राधिकरण की तरफ से जामू, सेन पश्चिम पारा, सेन पूरब पारा, पतेहुरी, गोपालपुर, गंभीरपुर, कैथा, सरनेतपुर, डांडे का पुरवा, दुर्जनपुर और इटारा जैसे 11 गांवों को मिलाकर ग्रेटर कानपुर सिटी को विकसित किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को जमीनों का जल्द से जल्द चुनाव कर सत्यापन करने के लिए कहा गया है.
रिंग रोड का भी कराया जाएगा निर्माण
ग्रेटर कानपुर को शहर के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए मंधना से भौंती तक 8.9 किलोमीटर लंबे और 75 मीटर चौड़ा रिंग रोड भी बनाया जाएगा. केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ज्याल ने बताया कि इसके लिए भी जमीनों का चुनाव शुरू कर दिया गया है. सत्यापन के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा.
युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर
अधिकारियों के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रेटर कानपुर के बन जाने के यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. ग्रेटर कानपुर सिटी में सभी तरह की आधुनिक शहरी सुविधाएं रखी जाएगी. स्थानीय निवासियों और उद्यमियों का भी मानना है कि ये परियोजना कानपुर में विकास की नई इबारत लिख सकता है.