सिर पर मारी गेंद, बल्ले से पीटा…क्रिकेट मैच में अंपायर के वाइड देने पर खिलाड़ियों ने काटा बवाल
गाजियाबाद में एक क्रिकेट मैच में अंपायर के वाइड देने पर खिलाड़ियों ने अंपायर को बल्ले से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह गंभीर से घायल हो गया. इसके अलावा खिलाड़ियों ने अंपायर को जातिसूचक शब्द भी कहे और जान से मारने की धमकी भी दी.

गाजियाबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों ने अंपायर को ही पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. दरअसल, अंपायर की ओर एक बॉल को वाइड दे दिया गया. इसपर बॉलिंग कर रहे टीम के खिलाड़ी भड़क गए और जमकर बवाल काटा. यह घटना गाजियाबाद वेव सिटी क्षेत्र में हुई. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वेव सिटी में इन दिनों एक लोकल टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. पीड़ित युवक इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर रहा है. इस दौरान गेंदबाजी कर रही टीम के एक खिलाड़ी अंपायर से वाइड ना देने की अपील की. नियमों को देखते हुए अंपायर ने खिलाड़ी की अपील ना मानते हुए उसकी गेंद को वाइड दे दिया. फिर क्या था गेंदबाज गुस्से में आ गया और उसने अंपायर के सिर पर गेंद दे मारी. फिर अपने साथियों को बुलाकर अंपायर पर बुरी तरह हमला कर दिया.
जान से मारने की भी दी धमकी
हमले के दौरान खिलाड़ियों ने अंपायर को बल्ले से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह गंभीर से घायल हो गया. पीड़ित युवक ने बताया कि मारपीट के साथ-साथ उसे खिलाड़ियों ने जातिसूचक शब्द भी कहे, जिससे उसकी भावनाएं आहत हुईं. यहीं नहीं खिलाड़ियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि खिलाड़ी अंपायर को घेरकर उस पर हमला कर रहे हैं. खेल के मैदान पर हुई इस घटना को लेकर आक्रोश जता रहे हैं. लोगों का कहना है क्रिकेट जेंटलमैन गेम है. ऐसे में खेल के मैदान पर इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है.
पीड़ित युवक ने पुलिस से की शिकायत
अंपायर ने अब आरोपी खिलाड़ियों के खिलाफ वेव सिटी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है. युवक ने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों ने उसे मारने की नीयत से उसपर हमला किया है. ऐसे में इनके ऊपर पुलिस की तरफ से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाई ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों.
वीडियो फूटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही
फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस वीडियो फुटेज और मौके पर मौजूद चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस तरह के हरकत करने वाले खिलाड़ियों के मैच खेलने पर ही प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि खेल के मैदान पर अनुशासनहीन हरकत बर्दाश्त के बाहर है