कानपुर: इस मंदिर में कैसे आया शिवलिंग? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, Photos

कानपुर के कैलाश मंदिर में स्थित एक विशाल, 5 फीट ऊंचा और 7 फीट चौड़ा संगमरमर का शिवलिंग है. इस शिवलिंग को लेकर एक दिलचस्प कहानी है. आखिर 4 फीट के दरवाले से 5 फीट ऊंचे शिवलिंग को भीतर कैसे ले जाया गया, इसके बारे में जानते हैं.

कानपुर: इस मंदिर में कैसे आया शिवलिंग? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, Photos
कानपुर में एक रहस्यमई शिवलिंग है. ये शिवालय कैलाश मंदिर में स्थापित है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में अपनी मन्नत मांगकर जो कोई लगातार शिवलिंग के दर्शन कर लेता हो तो उसकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है.
1 / 7
कानपुर: इस मंदिर में कैसे आया शिवलिंग? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, Photos
यह मंदिर कानपुर के बड़ा चौराहा के पास स्थित है. कानपुर में कैलाश मंदिर, शिवाला में स्थित है. इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर 5 फीट ऊंचा 7 फुट चौड़ा संगमरमर से बना शिवलिंग है.
2 / 7
कानपुर: इस मंदिर में कैसे आया शिवलिंग? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, Photos
ये शिवलिंग 4 फुट के दरवाजे के अंदर कैसे गया यह हर कोई जानना चाहता है. ये उत्तर भारत का सबसे विशाल शिवलिंग माना जाता है. मंदिर का निर्माण 1860 के आसपास स्वर्गीय गुरु प्रसाद शुक्ल ने करवाया गया था.
3 / 7
कानपुर: इस मंदिर में कैसे आया शिवलिंग? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, Photos
कहा जाता है कि इस शिवलिंग को बनवाने के बाद जब यह कानपुर लाया जा रहा था तभी गंगा जी में बाढ़ आ गई और यह शिवलिंग करीब 1 साल बाद कानपुर पहुंच सका तब तक मंदिर का निर्माण हो चुका था.
4 / 7
कानपुर: इस मंदिर में कैसे आया शिवलिंग? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, Photos
जब शिवलिंग कानपुर मंदिर पर पहुंचा तो उसके अंदर जाने को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे मंदिर के स्थापना करने वाले गुरु प्रसाद शुक्ला बेहद निराश हुए क्योंकि दरवाजे छोटे थे और शिवलिंग काफी बड़ा था लेकिन भगवान भोलेनाथ पर उन्हें पूरी आस्था थी उन्होंने अपनी जिद करके अन्न जल 1 महीने के लिए त्याग दिया.
5 / 7
कानपुर: इस मंदिर में कैसे आया शिवलिंग? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, Photos
इसी दौरान कानपुर में शंकराचार्य का आना हुआ शंकराचार्य से गुरु प्रसाद ने अपनी यह समस्या बताई तो उन्होंने मंदिर परिसर में हवन पूजन शुरू कर इसके बाद गुरु प्रसाद को सपना आया.
6 / 7
कानपुर: इस मंदिर में कैसे आया शिवलिंग? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, Photos
उन्होंने सपने में देखा कि शिवलिंग स्थापित हो गया है और जब सुबह मंदिर के पट उन्होंने खोले तो देखा शिवलिंग जिस जगह उनका स्थापित करने का मन था वहां पर पहुंच चुका है.
7 / 7