ऑनलाइन की दोस्ती, शादी का दिखाया सपना और फिर ठग लिए 17 लाख रुपये

कानपुर में एक युवती को शख्स मेट्रोमोनियल साइट पर मिला. दोनों के बीच ऑनलाइन ही जान-पहचान हुई. उसके बाद बात प्यार तक पहुंची और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. मगर ये प्यार और शादी दो युवती को ठगने के पीछे की साजिश थी. शख्स ने बताया था कि वो यूके का रहने वाला है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर साइबर ठग ने युवती से प्यार करने का नाटक किया. इसके लिए उसने मेट्रोमोनियल साइट का सहारा लिया. युवती चकेरी की रहने वाली है. युवती के मुताबिक, वो मेट्रोमोनियल साइट की मदद से सलीम आलम नाम के शख्स से मिली. दोनों में बातें हुईं और फिर बात प्यार तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का भी फैसला कर लिया. आरोपी शख्स ने कहा कि वो यूनाइटेड किंगडम का रहने वाला है.

फिर एक दिन युवती को गिफ्ट का पार्सल देने को कहा. ये तारीख 20 जून की थी. युवती के पास एक फोन आया. फोन पर बात करने वाले शख्स ने खुद को एयरपोर्ट का अधिकारी बताया. उसने युवती के बारे में भी सारी जानकारी पता की. अरोपी ने पार्सल को उतारने के लिए युवती से 15 हजार रुपये लिए. युवती के पास कुछ समय के बाद एक और फोन आया. अब पार्सल खोलने के नाम पर 25 हजार रुपये ठग लिए गए.

10 लाख से ज्यादा ठगे

इसके बाद युवती से पार्सल के लिए अलग-अलग चीजें बताकर 10.70 लाख रुपये का चूना लगा दिया और ठग लिए. इतना करने के बाद भी पार्सल नहीं आया. युवती से कहा गया ये टैक्स और दूसरी चीजों के लिए पैसे लगे हैं. इसके बाद युवती के पास एक और फोन आया. जिसने फोन किया था उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. इतना ही नहीं उसने युवक सलीम असलम के फंसने की जानकारी.

ऐसा सुनने के बाद युवती ने फिर से 7 लाख रुपये दे दिए और उससे 7 लाख रुपये की और ठगी हो गई. अब इस मामले में युवती को लगा कि उसके साथ ठगी की जा रही है और उसने इस मामले में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.