यूपी के कानपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पिछले कुछ समय से वे शहर के बंद पड़े मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना एक डॉक्टर के बंद पड़े एक मकान की है, जहां ताला तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए और वहां रखे गहने और नकदी के साथ- साथ बाथरूम में लगी कीमती टोटियां तक चुरा ले गए.
कानपुर में दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी ने एक छात्र को सरेआम रोककर गाली-गलौज की और मारपीट की. किदवई नगर के गौशाला चौराहे पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
यूपी के कानपुर की मेयर सड़कों पर फैले कीचड़ और जलभराव को देखकर भड़क गईं. उन्होंने जिम्मेदार अफसरों को जमकर फटकार लगाई. उनका गुस्सा इस कदर दिखा कि वे अफसर को कीचड़ में धकेलती नजर आईं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्थित देवयानी सरोवर, जिसे श्रद्धा और आस्था में डूबी हुई "छोटी गया" के नाम से जाना जाता है, पितृ पक्ष के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन जाता है. मान्यता है कि यहां विधिपूर्वक पिंडदान और तर्पण करने से वही पुण्यफल प्राप्त होता है जो बिहार के गया जी में पिंडदान से मिलता है. यहीं नहीं, कई मान्यताओं के अनुसार बोधगया से पहले पिंडदान की परंपरा यहीं से शुरू हुई थी.
कानपुर के सचेंडी में भांजे के प्रेम में पड़ी एक महिला ने बाधा बनने पर दअपने ही पति की हत्या कर दी. वारदात के बाद इस महिला और उसके भांजे ने पति के शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. यही नहीं, शव को जल्दी गलाने के लिए गड्ढे में एक बोरी नमक भी डाल दिया था. वहीं, बाद में जब कुत्तों को शव की गंध मिली और वह गड्ढे खोदने लगे तो आरोपी पत्नी ने गड्ढे से हड्डियां निकालकर पनकी नहर में बहा दिया था.
कानपुर पुलिस ने D2 गैंग के शार्प शूटर टायसन के खिलाफ FIR दर्ज की है. टायसन पर आरोप है कि उसने ACP के खिलाफ शिकायत करने वाले मनोहर शुक्ला पर कम्पलेन वापस लेने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी.
कानपुर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर का इतिहास क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़ा है. इसे अंग्रेजों के शासनकाल में गुप्त रूप से बनाया गया. इस मंदिर की नींव बाल गंगाधर तिलक ने रखी थी. यह मंदिर क्रांतिकारियों के साहस और दृढ़ता का भी प्रतीक माना जाता है.
कानपुर के एक कोचिंग सेंटर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले सख्श को केंद्रीय GST विभाग ने 3 करोड़ 15 लाख रुपये का नोटिस थमा दिया है. नोटिस में ओमजी को कपड़ा व्यापारी बताया गया है. इस गलत नोटिस से परेशान ओमजी ने सीजीएसटी कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है और सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है.