भाई की लाश से 5 दिन तक लिपटी रही बहन, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

रायबरेली में एक बहन अपने भाई की मौत से इतनी परेशान हो गई की वो 5 दिन तक उसके शव से लिपटी रही. बहन ने कुछ भी खाया पिया नहीं. जब शव से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा बन अपने भाई के शव से लिपटी थी.

भाई के लाश से 5 दिन तक लिपटी रही बहन, घर के बाहर जुटी भीड़ Image Credit: भाई के लाश से 5 दिन तक लिपटी रही बहन

भाई-बहन का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है. बचपन से साथ रहकर एक दूसरे खामियां और मजबूतियों को जानकर दोस्ती से भरपूर सबसे प्यारा रिश्ता होता है. रायबरेली से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां पर एक बहन इतना अपने भाई की मौत से इतना ज्यादा व्यथित थी की वो उससे दूर नहीं जाना चाह रही थी और भाई के शव से 5 दिन तक लिपटी रही.

वो एक कमरे के अंदर भूखी-प्यासी अपने भाई के साथ पड़ी रही. घटना की जानकारी तब हुई जब शव से दुर्गंध आने लगी. वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला उसके होश उड़ गए, घर के अंदर जमीन और एक शव पड़ा था और उससे लिपटी उसकी बहन बेसुध पड़ी रही.

ये पूरा मामला रायबरेली जिले के हचन्दपुर थाना के एक कस्बे का है, जहां के रहने वाले 70 साल के सूरज अग्निहोत्री अपनी मानसिक रूप से विक्षिप्त बहन सीता के साथ रहता था. वह फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाकर रोजी रोटी चलाता था. बीते 5 दिन पहले घर पर ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

भाई के लाश से 5 दिन तक लिपटी रही बहन
भाई के लाश से 5 दिन तक लिपटी रही बहन

5 दिन तक भूखी-प्यासी पड़ी रही बहन

मानसिक रूप से विक्षिप्त उसकी बहन सीता उसके शव से लिपट कर घर के अंदर ही 5 दिनों तक भूखी प्यासी पड़ी रही. 5 दिन बाद जब शव से दुर्गंध आना शुरू हुई तो आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने उस घर में एंट्री ली तो उसके होश उड़ गए, एक तरफ मृतक का शव पड़ा रहा वही दूसरी तरह शव से लिपटी उसकी बहन सीता बेसुध पड़ी रही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मानसिक रूप से विक्षिप्त सीता को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां उसकी हालत को नाजुक कहते हुए उसे जिला अस्पताल में एडमिट करवाया दिया है.