KGMU में नर्सिंग छात्रा का यौन शोषण, आरोपी इंटर्न डॉक्टर आदिल गिरफ्तार; 16 दिन से था फरार

लखनऊ पुलिस ने केजीएमयू के इंटर्न डॉक्टर मो. आदिल को गिरफ्तार किया है. उस पर एक नर्सिंग छात्रा से शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने और यौन शोषण का गंभीर आरोप है. शिकायत दर्ज होने के बाद आदिल फरार था. पुलिस ने उसे कैसरबाग में रेडक्रास हास्पिटल के पास से पकड़ा है.

केजीएमयू, लखनऊ Image Credit:

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) में लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला तूल पकड़े हुए हैं. इस बीच पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. नर्सिंग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में एक इंटर्न डॉक्टर मो. आदिल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर छात्रा से शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने और यौन शोषण का गंभीर आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर अदील पुत्र मोहम्मद यूसुफ कैसरबाग में खयालीगज स्थित आगा साहब की कोठी में रहता था. वह मूल रूप से रामपुर गार्डन बरेली का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कैसरबाग में रेडक्रास हास्पिटल के पास से दबोचा है. पीड़ित छात्रा ने 29 दिसंबर को आरोपी डॉक्टर अदील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

16 दिन से था फरार, ऐसे पुलिस ने आरोपी को दबोचा

आरोपी इंटर्न डॉक्टर मो. आदिल घटना के खुलासे के बाद ही फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कई दिनों से छापेमारी कर रही थी. इस बीच कैसरबाग पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी को कैसरबाग घूमता देखा गया है. इसके बाद पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में कैसरबाग थाने की पुलिस उसे पकड़ने पहुंची.

पुलिस को कैसरबाग में रेडक्रास हास्पिटल के पास आरोपी से मिलता-जुलता एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे नजदीक जाकर नाम-पता पूछा गया तो वह आरोपी डॉक्टर मो. आदिल निकला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया. आरोपी के खिलाफ बीएमएस की धारा 69/351(2)/352/115(2) में केस दर्ज है.

शादी की बात की तो फोटो वायरल करने की धमकी

आरोप इंटर्न डॉक्टर मो. आदिल पर नर्सिंग छात्रा के साथ दोस्ती और शादी का झूठा वादा करके शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप है. वह पीड़िता को अपने फ्लैट पर बुलाता था, जहां पर उसके साथ सम्बन्ध बनाये, जब-जब शादी की बात करती तो उसको झांसा देकर टाल देता था. एक दिन पीड़िता उससे मिलने पहुंची तो अभद्रता कर उसे भगा दिया.

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने इसके बाद उसे धमकी भी. कहा कि अगर वह दुबारा उससे शादी करने को बोलेगी तो वह उसकी फोटो वीडियो वायरल कर देगा. इतना ही नहीं उसने ब्लैकमेल करते हुए कहा कि जब उसे मिलने का मन करेगा तो उसको आना होगा. वहीं, पुलिस अब आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में है.