3 साल से अटकी पीएम आवास योजना की निकलेगी लॉटरी, 1000 फ्लैटों का होगा आवंटन, तारीखों का ऐलान

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) बसंतकुंज योजना के तहत पीएम आवास योजना के 1000 मकानों का आवंटन करने जा रहा है. इन मकानों के लिए 9,238 आवेदन मिले थे इनमें से 7,784 पात्र पाए गए हैं. एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने लॉटरी की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

लखनऊ बसंतकुंज में 1000 पीएम आवासों की लॉटरी के तारिखों का ऐलान (फाइल फोटो)

लखनऊ में गरीबों का अपना घर होने का सपना अब साकार होने जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के एक हजार मकानों का आवंटन इसी महीने करने वाला है. बसंतकुंज योजना के तहत सेक्टर-I में 4,612 फ्लैट बनाए गए हैं. पिछले तीन साल से मकानों का आवंटन प्रक्रिया रुका हुआ था जो आखिरकार पूरा होने जा रहा है.

एलडीए ने करीब तीन साल पहले बसंतकुंज योजना में पीएमएवाई के तहत पहले फेज में 1,000 मकान बनाए थे. ये मकान 34 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के चार मंजिला भवनों में हैं, जिनकी कीमत 4.79 लाख रुपए निर्धारित की गई है. पंजीकरण प्रक्रिया के बाद पात्रता जांच में समय लगा, जिसके चलते आवंटन प्रक्रिया में देरी हुई है. वहीं, अब इसका आवंटन 24-26 जुलाई को लॉटरी द्वारा किया जाएगा.

मकानों के लिए 9,238 लोगों ने किया था आवेदन

इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 24, 25 और 26 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) के मर्करी हॉल में लॉटरी आयोजित होगी. इन मकानों के लिए 9,238 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से 7,784 आवेदक पात्र पाए गए हैं. एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि लॉटरी की तारीखें तय कर आदेश जारी कर दिए गए हैं. कर्मचारियों को तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है .

पीएमएवाई के नियमों के अनुसार, केवल वही लोग आवेदन के पात्र थे, जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपए से कम है और जिनके पास शहर में कोई मकान नहीं है. आवेदनों की जांच नोडल एजेंसी नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने की. डूडा में रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन में समय लगा. इसके अलावा, पिछले साल अकबरनगर बस्ती को हटाने और वहां के लोगों के पुनर्वास के कारण भी लॉटरी में देरी हुई.

लॉटरी के लिए अलग-अलग तारीखों का ऐलान

एलडीए ने लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखने की तैयारी की है. सभी पात्र आवेदकों को लॉटरी में शामिल किया जाएगा, और विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग तारीखें निर्धारित कर समावेशिता सुनिश्चित की गई है. यह कदम उन लोगों के लिए राहत भरा है, जो लंबे समय से अपने मकान का इंतजार कर रहे हैं. लॉटरी के बाद आवंटन प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, ताकि पात्र आवेदकों को जल्द मकान मिल सकें.

  • 24 जुलाई: दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के आवेदकों के लिए.
  • 25 जुलाई: अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आवेदकों के लिए.
  • 26 जुलाई: सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए.