अंसल के इस प्रोजेक्ट में खपायी ब्लैकमनी! LDA की जांच में खुलासा, पजेशन लेने भी नहीं आए ‘नेता और अफसर’
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस हाईप्रोफाइल कॉलोनी में लगभग 76% भूखंड खाली पाए गए हैं. यह सभी भूखंड प्रदेश के प्रभावशाली लोगों और अफसरों के हैं. आशंका है कि इन भूखंडों की खरीद में ब्लैक मनी का इस्तेमाल हुआ है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे प्रतिष्ठित और महंगी कॉलोनियों में शुमार सुशांत गोल्फ सिटी फिर सुर्खियों में है. आशंका है कि इस कॉलोनी में प्रदेश के कई बड़े नेताओं और अफसरों ने ब्लैकमनी खपायी है. अंसल एपीआई द्वारा विकसित इस हाईप्रोफाइल टाउनशिप में खाली पड़े भूखंडों को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की जांच में ये चौंकाने वाली बात सामने आई है. एलडीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉलोनी में अभी भी 76.37 फीसदी भूखंड पूरी तरह खाली पड़े हैं.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन भूखंडों पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं किया गया है. यह सभी भूखंड प्रभावशाली नेताओं, अफसरों और रसूखदार लोगों के नाम पर हैं. एलडीए के अधिकारियों के मुताबिक इन भूखंडों को खरीदने में ब्लैकमनी इस्तेमाल होने की आशंका है. एलडीए ने पिछले दिनों सुशांत गोल्फ सिटी के 12 सेक्टरों के 34 पॉकेट्स का भौतिक सत्यापन किया था. इस सत्यापन के दौरान पाया गया कि कुल भूखंडों में से केवल 23.63 फीसदी पर ही मकान बनाया गया है.
भूखंड मालिकों ने नहीं लिया पजेशन
इस रिपोर्ट के मुताबिक कालोनी में 76.37 फीसदी भूखंड पूरी तरह खाली हैं. इन भूखंडों पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं हुआ है. एलडीए ने खासतौर पर चार सेक्टरों में 242 भूखंडों को चिन्हित किया है, जिनपर कोई निर्माण नहीं पाया गया है. इस जांच के बाद एलडीए ने रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है. इसमें बताया है कि यहां खाली पड़े कई भूखंड प्रभावशाली नेताओं, सरकारी अधिकारियों और रसूखदार लोगों के नाम पर हैं. इनमें से कई भूखंड मालिकों ने तो अब तक इनका पजेशन तक नहीं लिया है.
करोड़ों में है भूखंड की कीमत
इस कालोनी में एक-एक भूखंड की कीमत करोड़ों रुपयों में है. इसके बावजूद यहां भूंखडों के खाली होने से कॉलोनी की प्रगति बाधित हुई है. बल्कि यह स्थिति उनके लिए भी परेशानी का कारण है, जो यहां भूखंड खरीद कर बसना चाहते हैं. सुशांत गोल्फ सिटी से जुड़ा एक मामला राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में विचाराधीन है. इसी के मद्देनजर एलडीए ने कॉलोनी के विभिन्न सेक्टरों और पॉकेट्स की भौतिक किया है. लेकिन इस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसे जानकर हर कोई हैरान है.
सेक्टर-वार खाली भूखंडों के आंकड़े
सेक्टर A: कुल 159 भूखंड, 49 पर निर्माण, 110 खाली
सेक्टर B: कुल 27 भूखंड, 3 पर निर्माण, 24 खाली
सेक्टर C: कुल 256 भूखंड, 79 पर निर्माण, 177 खाली
सेक्टर D: कुल 48 भूखंड, 21 पर निर्माण, 27 खाली
सेक्टर E: कुल 57 भूखंड, 38 पर निर्माण, 19 खाली
सेक्टर F: कुल 40 भूखंड, 1 पर निर्माण, 39 खाली
सेक्टर G: कुल 162 भूखंड, 47 पर निर्माण, 115 खाली
सेक्टर I: कुल 54 भूखंड, 9 पर निर्माण, 45 खाली



