पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी योगी सरकार, CM आवास पर बड़े नेताओं की बैठक

पंचायत चुनावों को लेकर गहमा गहमी तेज हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बड़ी बैठक हुई. बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पहुंचे.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर गहमा गहमी तेज हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बड़ी बैठक हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा अन्य वरीष्ठ नेता मौजूद रहे. उम्मीद है कि अगले छह महीने के अंदर प्रदेश में पंचायती चुनावों की घोषणा हो सकती है. वहीं अगले साल मई से पहले चुनाव संपन्न करा लेने का लक्ष्य है.

सूत्रों के मुताबिक इस बार के पंचायत चुनावों में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इधर, एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी इस चुनाव में स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरने का ऐलान किया है. ऐसे हालात में बीजेपी भी सीट वार गणित बैठाने में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने पहले ही प्रदेश भर में जनता के मूड का आंकलन कराने के निर्देश दिए थे. बताया जा रहा है कि इसकी रिपोर्ट भी पार्टी आलाकमान के पास आ चुकी है.

विधानसभा का सेमी फाइनल माना जा रहा यह चुनाव

पार्टी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में प्रत्येक जिले में चुनाव और पार्टी की स्थिति के साथ कैंडिडेट्स को लेकर विचार विमर्श किया गया. चूंकि पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल माना जा रहा है, इसलिए बीजेपी भी हर हाल में इस चुनाव में अपना वर्चस्व कायम रखना चाहती है. इस लिए इस चुनाव की तैयारियां भी विधान सभा की तर्ज पर शुरू कर दी गई है.

मतदाता सूची संशोधन का काम शुरू

पंचायती चुनावों को ध्यान में रखते हुए पंचायतीराज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने सीटों के परिसीमन के साथ ही आरक्षण और मतदाता सूची में संशोधन का काम शुरू कर दिया है. चूंकि नए नगर निकाय बनने व पुराने निकायों में सीमा विस्तार की वजह से कई पंचायतों का अस्तित्व खत्म हो गया है. ऐसे में नए सिरे से हो रहे परिसीमन में पंचायतों की संख्या कम होने का अनुमान है. परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होते ही मतदाता सूची में अपडेश का काम शुरू कर दिया जाएगा.