
खुले मंच से मायावती ने की CM योगी की तारीफ, अखिलेश को खरी-खोटी सुना डाली
लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर बसपा की ‘ऐतिहासिक महारैली’ में प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने इन स्थलों के रख-रखाव पर एक पैसा खर्च नहीं किया… टिकट से एकत्रित राशि दबा ली, हालत जर्जर हो गई, कासगंज जिले का नाम कांशीराम से बदल दिया, सत्ता में रहते PDA भूल जाते, अब संगोष्ठी का दिखावा.’ मायावती ने अखिलेश यादव पर तंज कसा, ‘सत्ता बाहर होते ही कांशीराम याद आते.’ इसके साथ ही मायावती ने योगी सरकार की तारीफ की.